ममता बनर्जी का आरोपः मोदी सरकार ने 'लोकतंत्र' को 'सर्विलांस स्टेट' में बदल दिया, फोन से जासूसी करा रहा केंद्र

Published : Jul 21, 2021, 04:40 PM IST
ममता बनर्जी का आरोपः मोदी सरकार ने 'लोकतंत्र' को 'सर्विलांस स्टेट' में बदल दिया, फोन से जासूसी करा रहा केंद्र

सार

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘स्पाईगिरी चालू है। मंत्रियों और जजों के फोन टैप किए जा रहे हैं। इन्होंने लोकतांत्रिक ढांचे को ही तबाह कर दिया है। पेगासस ने इलेक्शन कमिशन, न्यायपालिका, मीडिया और मंत्रियों तक पर निगरानी की है। इस देश को एक लोकतांत्रिक व्यवस्था की बजाय केंद्र सरकार ने सर्विलांस स्टेट में तब्दील कर दिया है।‘

कोलकाता। पेगासस स्पाईवेयर विवाद देश में तूल पकड़ता जा रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश को सर्विलांस स्टेट बना दिया है। स्पाईगिरी हर जगह चालू है। तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अपने फोन के कैमरे को कवर कर लिया है ताकि उसकी हैकिंग के जरिए उनकी जासूसी न की जा सके। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘स्पाईगिरी चालू है। मंत्रियों और जजों के फोन टैप किए जा रहे हैं। इन्होंने लोकतांत्रिक ढांचे को ही तबाह कर दिया है। पेगासस ने इलेक्शन कमिशन, न्यायपालिका, मीडिया और मंत्रियों तक पर निगरानी की है। इस देश को एक लोकतांत्रिक व्यवस्था की बजाय केंद्र सरकार ने सर्विलांस स्टेट में तब्दील कर दिया है।‘

जासूसी से बचने के लिए फोन को ढक दिया अब केंद्र सरकार को ढकेंगे

ममता बनर्जी ने कहा कि हम सबका फोन टैप किया जा रहा है। पेगासस से जासूरी कराने में केंद्र सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। मैने इससे बचने के लिए फोन पर प्लास्टर चढ़ा दिया है। इसी तरह से हमें केंद्र सरकार को भी ढक देना है, वरना देश बर्बाद हो जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ले स्वतः संज्ञान

ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी कांड के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जासूसी की वजह से हम फोन से दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात नहीं कर पा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

बंगाल हिंसा की सबसे बड़ी नेता ममता बनर्जी करा रही फोन टैपिंगः सुवेंदु अधिकारी

 Pegasus Spyware कांडः बयान देकर बुरे फंसते नजर आ रहे सुवेंदु अधिकारी, पश्चिम बंगाल में केस दर्ज

Pegasus Spyware पाकिस्तान का भारत पर आरोपः नवाज ने दोस्त मोदी की मदद से कराई थी इमरान की जासूसी

आतंकियों की रडार पर दिल्ली ! खुफिया एजेंसियों ने किया हाईअलर्ट, ‘ड्रोन जेहाद' की साजिश रच रहे आतंकी

ब्रिटेन में सरकार की निंदा वाली स्टोरीज करने पर पत्रकारों को हो सकती 14 साल की जेल!

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ईमानदारी की मिसाल: 45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला सफाईकर्मी का मन, किया वो काम हो रही तारीफ
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video