सार
बंगाल के बीजेपी विधान मंडल दल के नेता सुवेंदु अधिकारी का यह बयान उस समय आया है जब बंगाल पुलिस ने उनके खिलाफ ही जासूसी कराने के आरोप में महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सुवेंदु अधिकारी पर पुलिस ने केस एक वीडियो के आधार पर किया है।
कोलकाता। फोन की जासूसी कराने का मुद्दा बंगाल में गहराता जा रहा है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर फोन टैपिंग कराकर जासूसी का आरोप लगाया है। सुवेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी सरकार बंगाल हिंसा की सबसे बड़ी नेता है।
बंगाल के बीजेपी विधान मंडल दल के नेता सुवेंदु अधिकारी का यह बयान उस समय आया है जब बंगाल पुलिस ने उनके खिलाफ ही जासूसी कराने के आरोप में महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सुवेंदु अधिकारी पर पुलिस ने केस एक वीडियो के आधार पर किया है।
यह भी पढ़ें: Pegasus Spyware कांडः बयान देकर बुरे फंसते नजर आ रहे सुवेंदु अधिकारी, पश्चिम बंगाल में केस दर्ज
वीडियो में सुवेंदु अधिकारी एक जनसभा में पुलिस अधिकारियों व प्रशासन को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के आफिस का फोन रिकार्ड उनके पास है। वह सब जानते हैं कि कौन अधिकारी के पास कब किसका फोन गया है।
अब अधिकारी ने लगाया बड़ा आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि ममता बनर्जी फोन टैपिंग करवा रही हैं। सिर्फ मेरा ही नहीं बीजेपी के छोटे-बड़े सभी नेताओं की फोन टैपिंग हो रही है। यहां व्यक्ति के साथ सीधे बात किया जा सकता है या व्हाट्सअप से।
यह भी पढ़ें:
Pegasus Spyware पाकिस्तान का भारत पर आरोपः नवाज ने दोस्त मोदी की मदद से कराई थी इमरान की जासूसी
आतंकियों की रडार पर दिल्ली ! खुफिया एजेंसियों ने किया हाईअलर्ट, ‘ड्रोन जेहाद' की साजिश रच रहे आतंकी
ब्रिटेन में सरकार की निंदा वाली स्टोरीज करने पर पत्रकारों को हो सकती 14 साल की जेल!