291 सीटों पर TMC उम्मीदवारों का ऐलान, 3 सीटें अन्य को; 28 MLA के टिकट कटे; 42 अल्पसंख्यकों को मौका

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 291 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। तीन सीटें गठबंधन में दूसरी पार्टी को देने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी को भी शिवपुर से टिकट दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 2:14 AM IST / Updated: Mar 05 2021, 04:31 PM IST

कोलकाता. ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 291 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। तीन सीटें गठबंधन में दूसरी पार्टी को देने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी को भी शिवपुर से टिकट दिया गया है। 

ये भी पढ़ें - यहां देखें TMC के 291 उम्मीदवारों की पूरी लिस्टः जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Latest Videos

टीएमसी की लिस्ट की बड़ी बातें

- TMC ने 291 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 50 महिलाओं को टिकट दिया।
- इस लिस्ट में 79 SC और 17 ST उम्मीदवार हैं। 3 सीटों पर सहयोगी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी।
- क्रिकेट मनोज तिवारी को शिवपुर को टिकट। 
- 27 से ज्यादा सीटों पर युवाओं को टिकट। 
- अभिनेत्री सायंतिका बैनर्जी को बांकुरा से टिकट। 
- भवानीपुर सीट से शोभनदेब चटर्जी चुनाव लड़ेंगे।
- कंचन मलिक को उत्तरपाड़ा से टिकट दिया गया है।
- इस बार TMC ने 28 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे। ममता ने कहा कि 80 प्लस उम्र के लोगों को टिकट नहीं दिया गया।

 नंदीग्राम में होगा सबसे बड़ा मुकाबला - भाजपा के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि बंगाल चुनावों में सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व विश्वासपात्र और अब नंदीग्राम सीट पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बीच होगा।

एक दो दिन में भाजपा भी जारी करेगी लिस्ट - पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के शुरुआती चरणों के लिए भाजपा ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित समिति के अन्य सदस्यों ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में विचार-विमर्श किया। उम्मीदवारों की लिस्ट एक या दो दिन में जारी होने की उम्मीद है।

ममता और मोदी का है 7 मार्च को कार्यक्रम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च को बंगाल के कोलकाता में रैली करेंगे। उधर, ममता बनर्जी 7 मार्च को दार्जिलिंग और सिलिगुड़ी में LPG की बढ़ती कीमतों के विरोध में पदयात्रा निकालेंगी।

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ गठबंधन में आए तीन दल लेफ्ट, कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट(IFS) के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। सूत्रों के अनुसार लेफ्ट पार्टियां 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस को सिर्फ 92 सीटें मिली हैं, जबकि नई पार्टी IFS के खाते में 37 आई हैं।

प बंगाल: 8 चरणों में होगा मतदान, 2 मई को आएंगे नतीजे

फेज   सीटें  अधिसूचना  नामांकन  नाम वापसीवोटिंग
पहला302 मार्च9 मार्च  12 मार्च  27 मार्च
दूसरा30  5 मार्च   12 मार्च    17 मार्च  1 अप्रैल
तीसरा  3112 मार्च        19 मार्च        22 मार्च        6 अप्रैल
चौथा4416 मार्च23 मार्च26 मार्च10 अप्रैल
पांचवां  4523 मार्च  30 मार्च 3 अप्रैल17 अप्रैल
छठा4326 मार्च 3 अप्रैल7 अप्रैल22 अप्रैल
सांतवां 3631 मार्च7 अप्रैल12 अप्रैल26 अप्रैल
आठवां35  31 मार्च7 अप्रैल    12 अप्रैल29 अप्रैल

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री