- Home
- National News
- ममता से लेकर क्रिकेटर मनोज तक..कौन कहां से लड़ेगा चुनाव, TMC के 291 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
ममता से लेकर क्रिकेटर मनोज तक..कौन कहां से लड़ेगा चुनाव, TMC के 291 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने अपने 291 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आज हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। ममता नंदीग्राम से चुनाव लडेंगी। उन्होंने कहा कि मैं 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हूं और 10 मार्च को मैं हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल करूंगी। बता दें कि TMC के 291 उम्मीदवारों में से 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 50 महिला, 79 SC और 17 ST उम्मीदवार हैं। 3 सीटों पर सहयोगी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस बार TMC ने 27 विधायकों को टिकट नहीं दिया। ममता ने कहा कि 80 प्लस उम्र के लोगों को टिकट नहीं दिया गया।
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिकेट मनोज तिवारी को शिवपुर से टिकट मिला है।
अभिनेत्री सायंतिका बैनर्जी को बांकुरा से टिकट।
भवानीपुर सीट से शोभनदेब चटर्जी चुनाव लड़ेंगे।
कंचन मलिक को उत्तरपाड़ा से टिकट दिया गया है।
भाजपा के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि बंगाल चुनावों में सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व विश्वासपात्र और अब नंदीग्राम सीट पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बीच होगा।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के शुरुआती चरणों के लिए भाजपा ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित समिति के अन्य सदस्यों ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में विचार-विमर्श किया। उम्मीदवारों की लिस्ट एक या दो दिन में जारी होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च को बंगाल के कोलकाता में रैली करेंगे। उधर, ममता बनर्जी 7 मार्च को दार्जिलिंग और सिलिगुड़ी में LPG की बढ़ती कीमतों के विरोध में पदयात्रा निकालेंगी।
सूत्रों के अनुसार, तृणमूल के 10 विधायक और तीन सांसद ममता से नाराज चल रहे हैं। ये भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा इनका बैकग्राउंड निकलवा रही है।
19 दिसंबर को अमित शाह की मौजूदगी में तृणमूल के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता शुभेंद्रु अधिकारी सहित 10 विधायक, एक सांसद और एक पूर्व सांसद भाजपा में शामिल हुए थे।
बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी।
पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।