
इंफाल। मणिपुर (Manipur) के हिंगोरानी इलाके में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने चार आतंकियों को मार गिराया है। यहां रविवार सुबह से असम राइफल्स (Assam Rifles) और भारतीय सेना संयुक्त रूप से ऑपरेशन (joint operation) चला रही थी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इसमें चार आतंकी ढेर (four terrorists killed) हो गए। आशंका है कि कई अन्य आतंकी इलाके में छिपे हैं। सुरक्षाबल दो दिन से अलर्ट था और लगातार इनकी निगरानी कर रहा था। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी कुकी समूह के बताए गए।
मणिपुर में रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया कि ऑपरेशन शनिवार को शुरू हो गया था। इसमें असम राइफल्स और भारतीय सेना की तीन कोर शामिल हुईं। रविवार सुबह दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई। ये ऑपरेशन अभी भी जारी है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अभी कुछ आतंकी आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं। इसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में एनआईए की रेड: कर्नाटक में दामुदी की गिरफ्तारी के बाद तेज हुई कार्रवाई
दरअसल, हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गैरकानूनी कुकी उग्रवादी समूह यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के स्वयं-भू अध्यक्ष लुंखोसन हाओकिप को गिरफ्तार किया था। उस पर हथियारों की तस्करी और देश के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। हाओकिप काफी वक्त से फरार चल रहा था। उस पर असम राइफल्स के हथियार चुराने का भी आरोप है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.