विपक्ष का चेहरा कौन? शिवसेना को ममता पसंद नहीं, दिखाया ठेंगा, कहा- सिर्फ राहुल ही विकल्प, जानिए और क्या कहा...

कांग्रेस (Congress) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में ही अगला लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) लड़ने पर अड़ी है, जबकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को मजबूत दावेदार बताया है। टीएमसी का कहना है कि राहुल अब तक असफल रहे हैं। कांग्रेस और टीएमसी के बीच खींचतान के बीच शिवसेना (ShivSena) नेता ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। 

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष (Opposition) एकजुट होने की कोशिश में लगा है। लेकिन, उससे पहले ही एक-दूसरे का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए पार्टियां (political parties) तैयार होते नहीं दिख रही हैं। कांग्रेस (Congress) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) में इस मसले पर पहले से ही खींचतान चल रही थी। अब शिवसेना ने राहुल गांधी को एकमात्र विकल्प बताकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी की दावेदारी को पूरी तरह खारिज कर दिया। रविवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना (Samna) में ममता को लेकर काफी कुछ कहा गया है। सामना ने टीएमसी और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जैसे दल को खेल बिगाड़ू बताया है। यह भी कहा कि ये ऐसा करके भाजपा (BJP) की ही मदद करेंगे।

इतना ही नहीं, सामना में लखीमपुर हिंसा मामले में बेहद आक्रामक रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जमकर तारीफ की गई। प्रियंका की एक बार फिर इंदिरा गांधी की तुलना की गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोकटोक' में कहा- उन्होंने (प्रियंका) लखीमपुर हिंसा केस को ढंकने की कोशिश को विफल कर दिया और उनके कामकाज में इंदिरा गांधी की छवि दिखती है। यह भी कहा कि प्रियंका के भाई और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो नई दिल्ली में मौजूदा सरकार का विकल्प बन सकते हैं।

Latest Videos

संजय राउत ने अपनी ही सहयोगी पार्टी पर उठाए सवाल, कहा-कांग्रेस को मजबूत अध्यक्ष की जरूरत

ममता-केजरीवाल ने गठबंधन नहीं किया तो वोट बंट जाएंगे
राउत ने टीएमसी और आप को खेल बिगाड़ू बताया और कहा कि ये भाजपा के मददगार ही साबित हो सकते हैं। उन्होंने इशारों में कहा- यदि टीएमसी और आप जैसे दल कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा नहीं बने तो मोदी विरोधी वोटों का बंटवारा होगा, जिससे भाजपा को फायदा मिलेगा। राउत ने 5 दिन पहले राहुल गांधी के साथ मुलाकात का जिक्र किया और लिखा- ‘राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राहुल ने चर्चा की शुरुआत यह कहते हुए कि मोदी सरकार लोकतंत्र को नष्ट करना चाहती है और वह इसके खिलाफ लड़ेंगे।’बता दें कि शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की अगुवाई कर रही है।

संजय राउत ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले-महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर देना होगा जवाब

केजरीवाल ने ममता को समर्थन देने का संकेत दिया है
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद को मोदी का विकल्प साबित करने की कोशिशें कर रही हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ममता का समर्थन करने के संकेत दिए हैं। इससे पहले ममता दो-टूक कह चुकी हैं कि भाजपा को सिर्फ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ही टक्‍कर से दे सकती है। कांग्रेस से कुछ नहीं होने वाला। बता दें कि कांग्रेस और टीएमसी के अलावा भाजपा को टक्‍कर देने की क्षमता रखने वाली तीसरी पार्टी आप (आम आदमी पार्टी) है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल धीरे-धीरे राष्‍ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना रहे हैं। पार्टी अगले साल यूपी, उत्‍तराखंड, गोवा, गुजरात और पंजाब में अपने लिए अवसर देख रही है। इन सभी प्रदेशों में पार्टी को फायदा मिलने के आसार हैं।

कवि कुमार विश्वास पर योगी सरकार मेहरबान, दे दी बड़ी राहत, दिल्ली के CM केजरीवाल के लिए भी खुशखबरी

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा