सार
कवि कुमार विश्वास साल 2014 में अमेठी लोकसभा क्षेत्र (Amethi Loksabha) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी थे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के खिलाफ चुनाव लड़े थे। तब चुनाव प्रचार के दौरान कवि कुमार के विरुद्ध तीन केस दर्ज हुए थे। इन केसों की फाइलें अमेठी पुलिस ने शासन (UP Government) को भेजी थीं। शासन के अनुरोध पर राज्यपाल ने कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी है।
लखनऊ। प्रख्यात कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ी राहत दी है। दोनों के खिलाफ 7 साल पुराने तीन मुकदमों को वापस ले लिया है। इस संबंध में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) पहले ही अपनी सहमति दे चुकी हैं। ये तीनों केस आप नेताओं पर 2014 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के प्रचार के दौरान अमेठी (Amethi) में दर्ज किए गए थे। सितंबर में कवि कुमार की उस वक्त मुश्किलें भी बढ़ गई थी, जब सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने उनके खिलाफ इसी मामले में पेश नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया था।
मामला 20 अप्रैल 2014 का है। कवि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी से जुड़े थे और अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी। चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस ने कुमार के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, सड़क जाम करने और उपद्रव करने के तीन अलग-अलग केस दर्ज किए थे। सभी केस गौरीगंज कोतवाली में दर्ज हुए थे। इन मुकदमों की अपराध संख्या 364, 367 व 389 में थी। ये केस अमेठी के अपर मुख्य अधिकारी जग प्रसाद मौर्य की तहरीर पर दर्ज किए गए थे।
न्याय विभाग ने केस वापस लेने का पत्र जिला प्रशासन को भेजा
बाद में 25 मई 2018 को अमेठी के तत्कालीन डीएम ने कुमार आदि के विरुद्ध दर्ज तीनों मुकदमों की वापसी के संबंध में शासन को पत्र भेजा था। इसी पत्र पर शासन ने राज्यपाल से अनुमति मांगी थी। पिछले दिनों राज्यपाल ने मुकदमा वापस लेने पर अपनी सहमति दी थी। राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद न्याय विभाग के अनुसचिव अरुण कुमार ने डीएम अमेठी को पत्र भेज दिया है। इस पत्र में उन्होंने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर शासन के निर्णय का अनुपालन कराए जाने के लिए कहा है।
कवि सम्मेलन के बाद ट्रक में बैठकर घर आते थे कुमार विश्वास, स्कूल से बंक मारकर देखी खूब फिल्में
डीएम बोले- अब तक कोई पत्र नहीं मिला..
अमेठी के एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास से जुड़े मुकदमों की पांच फाइलें शासन को भेज दी गई हैं। मामले में एसपीओ की राय भी ली गई है। डीएम अरुण कुमार का कहना था कि उन्हें इस संबंध में कोई पत्र प्राप्त अब तक नहीं मिला है।
केस वापस होगा या नहीं, कोर्ट तय करेगा
देखना ये होगा कि अब ये केस वापस होंगे या नहीं, क्योंकि वर्तामन में इनमें से एक केस का विचारण स्पेशल कोर्ट में चल रहा है। जबकि दो केस अभी मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित हैं। लेकिन अब, सरकार ने केस वापस लेने पर सहमति जताई है। ऐसे में अंतिम निर्णय स्पेशल कोर्ट जज पीके जयंत करेंगे।
शहर की भीड़-भाड़ से दूर कुमार विश्वास ने यहां बनाया अपने सपनों का आशियाना, कर रहे खेती-बाड़ी
इन आप नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी...
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, हरिकृष्ण, बब्लू तिवारी और अजय सिंह समेत कई लोगों पर चार्जशीट दाखिल की गई थी। इन सभी आरोपों में कोर्ट ने उन्हें फरार घोषित किया था। मामले में अरविंद केजरीवाल की हाजिरी पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रोक लगा रखी थी। जबकि कुमार विश्वास और अजय सिंह के कोर्ट में हाजिर न होने पर जस्टिस पीके जयंत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। कुमार के वकील ने दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की कोर्ट से मांग की थी। कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था।