दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर लगाया फ्रेम करने का आरोप, अवैध तरीके से लैपटॉप किया जब्त

Published : Jan 15, 2023, 09:59 PM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 11:27 PM IST
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर लगाया फ्रेम करने का आरोप, अवैध तरीके से लैपटॉप किया जब्त

सार

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को सीबीआई ने नई आबकारी नीति के केस में आरोपी बनाया है। नई नीति को लागू करने में करोड़ों रुपये के अवैध लेनदेन का आरोप लगा है।

Manish Sisodia allegation on CBI: दिल्ली के उप मुख्यमत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि सीबीआई उनको फंसाने का प्रयास कर रही है। सीबीआई दुर्भावनापूर्ण तरीके से उनको फंसाने की कोशिश में बिना हैश वैल्यू प्रोवाइड किए एक कंप्यूटर जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने सेकेंड सैटरडे को उनके ऑफिस पर रेड किया और बिना लिखित ही कंप्यूटर जब्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र के इशारे पर सीबीआई साजिश रच रही है ताकि उनको फंसाया जा सके।

CBI कर रही है द्वेषपूर्ण काम

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनके ऑफिस पर सीबीआई रेड पूरी तरह से द्वेषपूर्ण है। सेकेंड सैटरडे को छुट्टी के दिन ऑफिस में रेड गैर कानूनी है। यही नहीं हाथ से लिखकर सचिव को कंप्यूटर जब्त करने का नोटिस दिया। उन्होंने कहा कि सीबीआई दुर्भावनापूर्ण तरीके से मुझे फंसाने की कोशिश कर रही है, हैश वैल्यू प्रदान किए बिना एक कंप्यूटर जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि जब्ती के दौरान हैश वैल्यू रिकॉर्ड न होने पर सीबीआई जब्त सीपीयू में रिकॉर्ड को अपनी सुविधानुसार बदल सकती है।

एक दिन पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर किया था रेड

शनिवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर रेड किया था। लेकिन सीबीआई ने रेड की बात को अस्वीकार करते हुए एक दस्तावेज लेने के लिए टीम भेजने की बात कही थी। हालांकि, मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीटर हैंडल पर रेड की जानकारी दी थी। 

क्या है आबकारी नीति करप्शन केस?

दिल्ली सरकार ने बीते साल नई आबकारी नीति लाई थी। दिल्ली आबकारी नीति के लागू होने के बाद आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। आरोप है कि इस नीति से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने करीबियों को लाभ पहुंचाया है। इसके एवज में उनके खास लोगों के माध्यम से करोड़ों रुपयों का ट्रांसफर किया गया है। बीते दिनों दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। गुरुवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीबीआई के एफआईआर में आरव गोपी कृष्णा, पूर्व उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी और सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर के अलावा नौ व्यवसायी और दो कंपनियों को नामजद किया गया है। सीबीआई ने एफआईआर में कुल नौ निजी व्यक्तियों को आरोपी बनाया है। मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर, ब्रिंडको स्पिरिट्स के मालिक अमनदीप ढाल, इंडोस्पिरिट के एमडी समीर महेंद्रू, महादेव लिकर्स के सन्नी मारवाह और हैदराबाद के अरुण रामचंद्र पिल्लई के अलावा अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, अर्जुन पांडेय, पर्नोड रिकार्ड के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट मनोज राय को नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा के राज्यपाल ने पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर दिया विवादित सुझाव, जमकर हो रहा विरोध, बीजेपी की दो टूक नसीहत

नेपाल प्लेन क्रैश: खटारा सिस्टम बना 72 लोगों के मौत की वजह, इन फैक्ट्स को दरकिनार करना खतरनाक साबित हो रहा

नेपाल में हवाई सफर यानी मौत की यात्रा: कोई साल नहीं बीता जब एयरक्रैश न हुआ, तीन दशकों में 28 बार हादसा

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द, पूर्व मंत्री के दामाद की हत्या की कोशिश का आरोप, जल्द होंगे उपचुनाव

10 बार सांसद रहे शरद यादव की कहानी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर कैसे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में कूद पड़ा

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?