नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने घर-परिवार के साथ समय बिताने के साथ आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान बाहर समर्थकों की भारी भीड़ भी उनके समर्थन में मौजूद थी। 17 महीने के बाद जेल से बाहर आए सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग मुझे झूठे आरोप में फंसाकर सिर्फ जेल में डाल सकते हैं लेकिन जनता के दिलों से नहीं निकाल सकते हैं। मुझे जेल से बाहर न आने दिया जाए इसके लिए लंबी साजिश रची गई, लेकिन अंत में सच्चाई की जीत हुई। मुझे यकीन था कि भगवान के घर देर हैं, अंधेर नहीं।
राजघाट गए, शहीदों को श्रद्धांजलि दी
जेल से रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया आज दिन में राजघाट पहुंचे वहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करने के साथ कहा, बापू का बहुत धन्यवाद, जेल के अंधेरों में मुझे आपने हमेशा रोशनी की राह दिखाई। आपके विचारों में मुझे बल दिया और विश्वास जगाया कि अंत में सच की ही जीत होगी।
पढ़ें मनीष सिसोदिया रिहा: बाबा साहेब का रोम-रोम ऋणी, पढ़ें जेल से छूटने पर क्या बोले?
हनुमान मंदिर में किया दर्शन
पूर्व डिप्टी सीएम आज हनुमान मंदिर में माथा टेकने के लिए गए। कनाट प्लेस स्थित मंदिर में उन्होंने पार्टी के नेताओं और समर्थकों के साथ ने दर्शन-पूजन किया। उन्होंने केजरीवाल के लिए भी भगवान से प्रार्थना की। जेल से बाहर आने के लिए भगवान का धन्यवाद दिया। उन्होंने बाहर आकर जनता से कहा कि मुझपर हनुमान जी की कृपा है कि आपके सामने खड़ा हूं।
केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने सच का साथ देते हुए मुझे रिहा किया, उसी तरह जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे। हम तो रथ के घोड़े हैं, हमारे सारथी अभी जेल में हैं। उनको बाहर आने दीजिए फिर इस हठी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
जनता से बोले- 7-8 महीने सोचा था, लेकिन 17 महीने लग गए
आप नेता ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे झूठे केस में फंसाकर आखिर कितने दिन तक जेल में रखते ये लोग। कोई सबूत नहीं मिल रहा था फिर भी जेल से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था। मुझे लग रहा था कि 7-8 महीने में जेल से बाहर आ जाउंगा लेकिन रिहाई में 17 महीने लग गए। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए मुझे जमानत दे दी।