
नेशनल न्यूज। पीएम मोदी आज केरल दौरे पर हैं। यहां वायनाड में भूस्खलन क्षेत्र का दौरा करने के साथ हालात का जायजा ले रहे हैं। पीएम मोदी आज सुबह स्पेशल विमान से कुन्नूर पहुंचे, यहां पिनाराई विजयन ने उनका स्वागत किया। पीएम ने मुख्यमंत्री से हालात के बारे में जानकारी ली और आश्वासन दिया कि राज्य को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
प्रभावित इलाकों का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया
पीएम 11 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे। उन्होंने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम गांवों का पहले हवाई सर्वेक्षण किया। वह स्थान भी देखा जहां से भूस्खलन की शुरुआत हुई थी। पीएम का हेलीकॉप्टर कलपेट्टा के एक स्कूल में उतरा जहां से वे सड़क के रास्ते लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों में गए।
वायनाड भूस्खलन त्रासदी में मरने वालों की संख्या 413 पहुंच चुकी है। जबकि करीब 150 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। सेना और एनडीआरएफ की टीम मलबे और अन्य संभावित जगहों पर लापता लोगों की तलाश कर रही है।
पढ़ें वायनाड भूस्खलन: मोदी सरकार ने की हर संभव मदद, तुरंत तैनात किए NDRF-सेना के जवान
राहुल बोले- पीएम इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे, भरोसा है
संसद में वायनाड की त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वायनाड की घटना सामान्य नहीं है। पीएम मोदी आज केरल के दौरे पर हैं। मुझे विश्वास है कि वहां के हालात देखकर जरूर वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे। वायनाड की घटना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने की मांग के साथ राजनीतिक गलियारों में उथल पुथल मची हुई है।
केरल में बारिश को लेकर अलर्ट
केरल में बारिश फिर बड़ा खतरा पैदा कर सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यहां भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पांच जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद येलो अलर्ट घोषित किया गया है। खराब मौसम के कारण लोगों को भी घर में ही रहने की हिदायत दी गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.