CAA विरोधियों पर गर्माए मनोज तिवारी, बोले- 'घुसपैठिए हो, पहली फुर्सत में ट्रेन पकड़ो और निकल लो'

तिवारी ने कहा कि अवैध प्रवासियों को देश छोड़ना होगा। "अगर अवैध अप्रवासी (घुसैपठिए) विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते।"

नई दिल्ली. राजधानी में भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, मैं शाहीन बाग और अन्य इलाकों में प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहता हूं कि अगर आप यहां पैदा हुए हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर घुसपैठिए हो तो धीरे से गाड़ी पकड़ो और निकल लो।

तिवारी ने मंगलवार को कहा कि अवैध प्रवासियों को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती और सीएए का देश के मूल निवासियों से कोई लेना-देना नहीं है। तिवारी ने यहां शाहीन बाग इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से चक्का जाम खत्म करने का आग्रह करते हुए कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।

Latest Videos

पहली फुर्सत में निकलो

तिवारी ने यहां भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं शाहीन बाग और अन्य इलाकों में प्रदर्शन कर रहे लोगों से अनुरोध करता हूं कि अगर आप यहां पैदा हुए हैं और भारत के नागरिक हैं, तो आपको डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप भारत के नागरिक नहीं हैं, तो आप धीरे से गाड़ी पकड़ो और निकल लो। 

घुसैपठियों को विरोध प्रदर्शन की परमिशन नहीं

तिवारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा और उसकी सरकार लगातार कहती रही है कि सीएए का भारत के किसी भी नागरिक से कोई लेना-देना नहीं है, भले ही वे मुस्लिम ही क्यों न हों। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी, वहीं अवैध प्रवासियों को देश छोड़ना होगा। "अगर अवैध अप्रवासी (घुसैपठिए) विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते।"

दिल्ली में महिलाओं के नेतृत्व में चल रहे इस विरोध प्रदर्शन ने मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच सड़क 13A को पूरी तरह बंद कर दिया है। ये रास्ता नोएडा और दिल्ली को जोड़ता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस