सबसे अधिक वर्षा वाली जगह का नाम जानते हैं आप? चेरापूंजी नहीं बल्कि पूर्वोत्तर के इस क्षेत्र के नाम है रिकार्ड

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है।  मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 18 जून तक असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। बिहार और झारखंड में 19 जून तक और ओडिशा में 17 जून तक अलग-अलग भारी बारिश की संभावना है।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 17, 2022 5:32 PM IST

शिलांग। मॉनसून की बारिश से पूर्वोत्तर क्षेत्र में कहर बरपा रहा है और लोगों की मौत हो रही है। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में मौसिनराम (Mawsynram) और सोहरा (Sohra) पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज करने वाली देश की सबसे बारिश वाली जगह बनने की होड़ में हैं। मौसम विभाग ने सोहरा (पूर्व में चेरापूंजी) में शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे 24 घंटों में 972 मिमी की भारी बारिश दर्ज की है। जबकि दूसरी ओर मौसिनराम में 1003.6 मिमी वर्षा हुई। 24 घंटों में यानी एक दिन में सबसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्र के रूप में मौसिनराम के नाम रिकार्ड बना है। 

आईएमडी अधिकारियों के अनुसार 17 जून के लिए सोहरा का रिकॉर्ड 16 जून 1995 (1563.3 मिमी) के बाद से दर्ज की गई तीसरी सबसे अधिक वर्षा है। सबसे अधिक वर्षा 7 जून, 1966 को मौसिनराम के लिए 945.4 मिमी के साथ दर्ज की गई थी और उस वर्ष के दौरान शहर में 24 घंटों में 700 मिमी से ऊपर 4 दिनों की रिकॉर्ड वर्षा दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सोहरा शहर में भी पिछले तीन दिनों में कुल 2457.2 मिमी बारिश हुई है, जो मुंबई और दिल्ली में 3 वर्षों में हुई बारिश से अधिक है।

Latest Videos

कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 18 जून तक असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। दो-तीन दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष क्षेत्रों, गंगीय बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और ओडिशा में बढ़ने की संभावना है। बिहार और झारखंड में 19 जून तक और ओडिशा में 17 जून तक अलग-अलग भारी बारिश की संभावना है। असम के कम से कम 18 जिलों में भारी बारिश हो रही है, कामरूप, नलबाड़ी और बारपेटा जिलों के ताजा इलाकों में पानी भर गया है। 18 जिलों में बाढ़ से करीब 75 हजार लोग प्रभावित हुए हैं।  ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जबकि मानस नदी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

यह भी पढ़ें:

Weather Report: पूर्वोत्तर भारत में फिर भारी बारिश की चेतावनी, पूरे देश में थम जाएगी लू की लहर

भारी बारिश से बैठा डर, असम और गुवाहाटी में फिर लैंडस्लाइड, IMD ने कहा-अलर्ट रहें, स्कूल-कॉलेज बंद
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले