बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत के बाद IMD ने दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए Alert जारी किया

दक्षिण-पश्चिम मानसून(South west monsoon) की गतिविधियों बीच बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। बिहार में आंधी-बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में 16 जिलों में 33 लोगों की मौत के बाद मौसम विभाग ने कुछ अन्य राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

Amitabh Budholiya | Published : May 21, 2022 1:35 AM IST / Updated: May 21 2022, 07:06 AM IST

मौसम डेस्क. दक्षिण-पश्चिम मानसून(South west monsoon) की गतिविधियों के चलते मौसम में आ रहे बदलाव से कुछ राज्यों को भारी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन आंधी-बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं ने चिंता भी बढ़ा दी है। बिहार के 16 जिलों में शुक्रवार को आकाशीय बिजली(Lightning) गिरने से 33 लोगों की मौत की खबर के बाद मौसम विभाग ने कुछ अन्य राज्यों के लिए ऐसी ही चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं या धूल भरी हवाएं और हल्की आंधी चल सकती है।

बिहार में बिजली गिरने के हादसे पर PM ने जताया दु:ख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली गिरने की घटनाओं के मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके करके लिखा कि बिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दु:ख हुआ है। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे।

Latest Videos

मौसम में बदलाव की वजहें
भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) के अनुसार, आंतरिक तमिलनाडु और इससे सटे कर्नाटक पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है।

मार्ताबन की खाड़ी और उससे सटे म्यांमार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है अब उसी क्षेत्र पर एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इससे संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण(cyclonic circulation) मध्य क्षोभमंडल(troposphere) स्तर तक फैला हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर पूर्व की ओर म्यांमार की ओर बढ़ने की संभावना नहीं है।

स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार, एक उत्तर दक्षिण ट्रफ मध्य प्रदेश के मध्य भागों से मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक होते हुए आंतरिक तमिलनाडु तक फैली हुई है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है।

जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के केरल भागों, बिहार पूर्वी झारखंड और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

देश में लू का असर
पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों और पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू(heat wave) का असर रहा।

पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू के साथ कई स्थानों पर लू की स्थिति बनी हुई है। पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के एक या दो हिस्सों में कुछ स्थानों पर भी लू की चेतावनी जारी की गई है।

बीते दिन इन राज्यों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश हुई। जबकि असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और गोवा, केरल, लक्षद्वीप और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। 

इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, तटीय ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें
दिल्ली की बारिश: आमजन को गर्मी से राहत, VVIP मूवमेंट प्रभावित, बारिश से रक्षामंत्री समेत 11 फ्लाइट्स डायवर्ट
असम में बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद के लिए नाव लेकर निकल पड़ी ये IAS, लोगों ने कहा-ऐसे ही अफसर चाहिए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal