दिल्ली के ग्रे लाइन सेक्शन पर मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे से 01:30 बजे तक मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। स्पीड टेस्ट के लिए डीएमआरसी ने यह फैसला किया है।
नई दिल्ली। दिल्ली के ग्रे लाइन सेक्शन पर मेट्रो ट्रेन का परिचालन मंगलवार को एक घंटे के लिए बंद रहेगा। मेट्रो के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि द्वारका से ढांसा बस स्टैंड सेक्शन पर स्पीड ट्रायल किया जाना है। इसलिए इस रूट पर मेट्रो को एक घंटे के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है।
12:30 बजे से 01:30 बजे तक नहीं चलेगा मेट्रो
डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने बताया कि द्वारका ढांसा बस स्टैंड खंड (ग्रे लाइन) पर स्पीड बढ़ाने और ट्रेन संचालन की गुणवत्ता में समग्र सुधार के लिए स्पीड टेस्ट किया जाना है। इसके चलते द्वारका और ढांसा बस स्टैंड के बीच एक घंटे के लिए मेट्रो बंद रहेगा। मंगलवार दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक इस सेक्शन में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें- Budget 2023: कैसा हो देश का अगला बजट, विशेषज्ञों के साथ बैठकर निर्मला सीतारमण ने शुरू किया मंथन
डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मेट्रो के परिचालन में हुए बदलाव को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्लान करें। बता दें कि दिल्ली में ग्रे लाइन पांच किलोमीटर से थोड़ी अधिक दूरी तक फैला है। द्वारका से ढांसा बस स्टैंड तक जाने वाले ग्रे लाइन पर चार स्टेशन हैं।
यह भी पढ़ें- ममता सरकार का हाल, अधिकारी के सामने भौंका तो कुत्ता से बना दत्ता, इंसान की तरह अर्जी लगाने से नहीं हुआ था काम