मिलिट्री एयरक्राफ्ट की मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी शिलान्यास: पीएम मोदी बोले-मेक फॉर ग्लोब के मंत्र को बढ़ा रहे

टाटा और एयरबस, भारत में बाकी के 40, सी-295 ट्रांसपोर्ट सैन्य परिवहन विमान का निर्माण करेंगे। इन विमानों की आपूर्ति 2031 तक की जाएगी। जबकि 16 विमानों की आपूर्ति अगले 48 महीने में की जानी है। इस संबंध में रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा पहले 16 विमानों की डिलीवरी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (स्पेन) द्वारा सितंबर 2023 से अगस्त 2025 तक फ्लाइट मोड में की जाएगी।

नई दिल्ली। सी-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट की मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी यूनिट का शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। अपना फाइटर प्लेन बना रहा, हम अपना टैंक बना रहे, अपनी सबमरीन बना रहे। अपनी वैक्सीन बनाकर दुनिया को सप्लाई कर रहा है। मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए हम मेक फॉर ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहे हैं। भारत अपने सामर्थ्य से और आगे बढ़ रहा है। अब भारत ट्रांसपोर्ट प्लेन्स का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा। ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हमारी सेना को तो ताकत देंगे ही, इससे Aircraft मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नए इकोसिस्टम का भी विकास होगा।

सेमीकंडक्टर से एयरक्राफ्ट तक...हर क्षेत्र में सबसे आगे रहेंगे

Latest Videos

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में भारत को लेकर जा रहे हैं। यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि अब भारत मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में सबसे आगे रहने की तैयारी में है। हम सेमीकंडक्टर से लेकर एयरक्राफ्ट तक हर चीज का निर्माण कर रहे हैं। हर क्षेत्र में सबसे आगे रहने के इरादे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी पॉलिसी स्टेबल है, प्रेडिक्टेबल और फ्यूचरिस्टिक है। हम पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान और नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी से देश की लॉजिस्टिक व्यवस्था में सुधार ला रहे हैं। इसके पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने सी-295 परिवहन विमान निर्माण सुविधा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।

वायुसेना ने किया 56 नई पीढ़ी के C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का समझौता

भारतीय वायुसेना ने बीते साल 56 नई पीढ़ी के C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को खरीदने के लिए 21,935 करोड़ रुपये में समझौता किया था। स्पेन की कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 56 सी-295 ट्रांसपोर्ट सैन्य परिवहन विमान खरीदने का सौदा 24 सितम्बर 2021 को फाइनल हुआ था। इन विमानों की आपूर्ति दो तरह से होती। उस समय ही ये तय हो गया था कि अनुबंध पर हस्ताक्षर होने के 48 महीनों के भीतर स्पेन की कम्पनी भारत को 16 विमानों की 'फ्लाइंग मोड' में आपूर्ति करेगी। बाकी 40 विमानों का निर्माण टाटा कंसोर्टियम भारत में ही करेगा। 

40 विमानों के निर्माण के लिए यूनिट

टाटा और एयरबस, भारत में बाकी के 40, सी-295 ट्रांसपोर्ट सैन्य परिवहन विमान का निर्माण करेंगे। इन विमानों की आपूर्ति 2031 तक की जाएगी। जबकि 16 विमानों की आपूर्ति अगले 48 महीने में की जानी है। इस संबंध में रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा पहले 16 विमानों की डिलीवरी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (स्पेन) द्वारा सितंबर 2023 से अगस्त 2025 तक फ्लाइट मोड में की जाएगी। शेष 40 का निर्माण बाद में गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस कंसोर्टियम फैसिलिटी में किया जाएगा।

सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के बारे में जानिए

सी-295, 9-टन पेलोड या 71 सैनिकों या 44 पैराट्रूपर्स तक अपने साथ ले जाने में सक्षम है। यह एयरलिफ्टर विमान पहाड़ी इलाके में भी अर्ध-तैयार सतहों से भी टेक-ऑफ और लैंडिंग में माहिर है। क्विक रिस्पांस और सैनिकों या कार्गो के पैरा ड्रॉपिंग के लिए विमान में एक रियर रैंप दरवाजा लगाया गया है। सभी 56 विमानों को स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट के साथ स्थापित किया जाएगा। ये इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) बनाएगी। परियोजना के तहत भारत में ही डिटेल पार्ट्स, सब-असेंबली और एयरो स्ट्रक्चर के प्रमुख कंपोनेंट असेंबलियों का निर्माण किया जाना है। 

यह भी पढ़ें:

पंजाब के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर फॉयरिंग, पाकिस्तानी ड्रोन से इस तरह पहुंच रहा हथियारों का जखीरा

गुजरात में भी 'अपना सीएम चुनें' अभियान लांच, Sms-Whatsapp या ईमेल से गुजराती तय करेंगे AAP सीएम कैंडिडेट

टीआरएस ने बीजेपी को घेरा: केंद्र सरकार ने 8 सालों में 80 लाख करोड़ रुपये कर्ज लिए, तेलंगाना की हुई उपेक्षा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'