जिस मोबाइल से बनाया गया था CDS Bipin Rawat Plane Crash Video, उसे जांच अधिकारियों ने किया जब्त

वीडियो शूट करने वाले पर्यटकों के नाम जो और नसीर (Joe and Naseer) है। द न्यूज मिनट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वे नीलगिरी (Nilgiris District) के कट्टेरी पार्क (Katteri Park) में जंगलों से गुजर रहे थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 10:06 AM IST / Updated: Dec 13 2021, 03:41 PM IST

नई दिल्ली. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के प्लेन क्रैश से कुछ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब हादसे की जांच कर रही टीम ने उस फोन को कब्जे में ले लिया था, जिससे वीडियो शूट किया गया था। कोयंबटूर में रिजनल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री को फोरेंसिक एनालिसिस के लिए भेजा गया है। 8 दिसंबर को हुए इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी।

19 सेकंड का वीडियो आया था सामने
IAF हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद 19 सेकंड का एक वीडियो सामने आया, जिसमें कथित तौर पर हेलिकॉप्टर के आखिरी कुछ पलों को कैद किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक हेलिकॉप्टर ऊपर की ओर उड़ते हुए दिखता है फिर अचानक धुंध में गायब हो जाता है। अपने मोबाइल फोन पर वीडियो को कैद करने वाले जो ने बताया था कि वह और कुछ दोस्त अपने परिवार के साथ इलाके में पिकनिक पर थे, जब उन्होंने हेलिकॉप्टर के उड़ने की आवाज सुनी थी। 

उन्होंने बताया था,  जैसे ही हम कट्टेरी पार्क के पास पहुंचे। मेरे दोस्त ने कहा कि हम रेलवे ट्रैक के पास तस्वीरें लें। तस्वीरें लेने के बाद जब हम वापस लौट रहे थे तो हमने ऊपर हेलिकॉप्टर की तेज आवाज सुनी और मेरे दोस्त ने इसका उड़ते हुए वीडियो लिया। कुछ सेकंड बाद हमने सुना कि हेलिकॉप्टर एक पेड़ से टकराया और फिर एक तेज आवाज आई। उस समय कोहरा बहुत घना था। जो ने कहा कि जब हम दुर्घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने अपने फोन से पुलिस को वीडियो भी भेजा। नीलगिरी पुलिस ने भी दुर्घटना के जुड़ा एक केस दर्ज किया है और इसकी जांच भी चल रही है।   

कैसे हुआ था हादसा?
सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर Mi17V5 हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन ले जा रहा था। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देना था। हेलिकॉप्टर को दोपहर 12.15 बजे वेलिंगटन में उतरना था। हालांकि, दोपहर करीब 12.09 बजे हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया और दोपहर करीब 12.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौत हो गई। अकेले बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के सेना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter

Share this article
click me!