मोदी सरनेम मामलाः Dismiss...सिर्फ एक शब्द कहकर सूरत कोर्ट ने खारिज कर दी राहुल गांधी की अर्जी

मोदी सरनेम केस (Modi surname remark) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सूरत कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी है। अब राहुल गांधी को हाईकोर्ट जाना होगा।

अहमदाबाद। मोदी सरनेम केस (Modi surname remark) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राहत नहीं मिली है। सूरत लोअर कोर्ट ने आपराधिक मानहानी के मामले में राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई थी। राहुल ने इस फैसले के खिलाफ अपर कोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने सिर्फ एक शब्द Dismiss कहकर राहुल गांधी की अर्जी खारिज कर दी। अब उनके पास हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता बचा हुआ है। राहुल गांधी शुक्रवार को अहमदाबाद हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया था फैसला
एडिशनल सेशन जज आरपी मोगेरा की कोर्ट में राहुल गांधी की अपील पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने पिछले गुरुवार को अपना फैसला 20 अप्रैल के लिए सुरक्षित रख लिया था। राहुल गांधी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उनकी अपील लंबित रहने तक लोअर कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई जाए। राहुल गांधी ने अपनी अपील में कहा था कि वह सांसद हैं इसके चलते ट्रायल कोर्ट ने उन्हें अधिकतम सजा दी है।

Latest Videos

केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे राहुल गांधी
गौरतलब है कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे। उन्होंने 2019 के चुनाव के दौरान कर्नाटक में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, "इन सब चोरों के नाम मोदी कैसे हैं? नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी। खोजने पर और भी बहुत सारे मोदी मिलेंगे।"

यह भी पढ़ें- सुवेंदु अधिकारी पर भड़कीं ममता बनर्जी: अमित शाह को फोन करने के दावे पर कहा- 'साबित हुआ तो सीएम पद से दे दूंगी इस्तीफा'

इसके चलते भाजपा सांसद पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में सूरत मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेज कोर्ट ने राहुल को आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा 499 और 500 के तहत 23 मार्च को दो साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके चलते राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है। कोर्ट से राहत मिलने पर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने का रास्ता खुल सकता था। राहुल ने इस फैसले के खिलाफ तीन अप्रैल को सेशन कोर्ट में अपील की थी।

यह भी पढ़ें- Oxfam India के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, ली ऑफिस की तलाशी, लगाया गलत तरीके से विदेशी धन पाने का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar