मौसम का हाल: 40 के पार पहुंचकर परेशान कर रहा टेंपरेचर, जानें अपने राज्य का हाल, हीथ स्ट्रोक से बचना बेहद जरूरी

गर्मी का मौसम चल रहा है और ज्यादातर राज्यों में पारा 40 के पार पहुंच चुका है। दिन में यह 42 से 45 के बीच भी पहुंच रहा है। इसके साथ ही लू और हीथ स्ट्रोक ने आम लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।

Weather Updates. गर्मी का मौसम चल रहा है और ज्यादातर राज्यों में पारा 40 के पार पहुंच चुका है। दिन में यह 42 से 45 के बीच भी पहुंच रहा है। इसके साथ ही लू और हीथ स्ट्रोक ने आम लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। वहीं जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। जबकि ज्यादातर राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

इन राज्यों में है गर्मी का कहर

Latest Videos

आईएमडी की रिपोर्ट्स के अनुसार देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का कहर जारी है और आने वाले दिनों में भी इसमें कोई राहत नहीं मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और आंध्र प्रदेश, उड़ीसा जैसे राज्यों में गर्मी की वजह से समस्या बढ़ गई है। इन राज्यों में लू चलने से आम लोगों की समस्या बढ़ गई है। रोजाना काम करने वालों का ज्यदा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बिहार राज्य के लिए हीथ वेव की चेतावनी जारी की है। बिहार राज्य में लगातार 40 से ज्यादा का तापमान है। वहीं अन्य राज्यों में भी गर्मी का कहर जारी रहने की उम्मीद है।

इन राज्यों में हल्की बारिश होगी

मौसम विभाग के अनुसार देश के जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश होगी और मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। जबकि हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश भी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की बात करें तो इन राज्यों में अगले 2 दिनों में बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी तेज हवा के साथ बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है। यदि इन राज्यों में बारिश होती है तो तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी।

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी

इस गर्म माहौल में भी जम्मू कश्मीर ठंडा पड़ा है और यहां बर्फबारी भी हो रही है। यानि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सीधे जम्मू कश्मीर का रूख कर सकते हैं। जम्मू के कुपवाड़ा जिले के केरन, माछिल, बांदीपोरा, गुरेज, गांदरबल, सोनमर्ग जैसे जिलों में बर्फबारी जारी है। सैलानियों के लिए इस वक्त जम्मू कश्मीर का दौरा बेहद ठंड रखने वाला होगा।

यह भी पढ़ें

Apple CEO टिम कूक ने की मोदी से मुलाकात: भारत के भविष्य और तकनीक के पॉजिटीव इंपैक्ट को लेकर चर्चा, इस बात पर की पीएम की तारीफ

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय