मोदी आज करेंगे 30 साल से बंद यूरिया प्लांट और गोरखपुर एम्स समेत 9,600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण

दो दशक से इस प्लांट (Fertiliser Plant) को चालू करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पहले की सरकारों ने पूर्वांचल (Purvanchal) के इस प्लांट को दोबारा शुरू करने पर ध्यान नहीं दिया। 2014 के चुनावों में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में एक रैली के दौरान इस मुद्दे को उठाया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज गोरखपुर में फर्टिलाइजर प्लांट (Gorakhpur fertilizer plant) और एम्स (Gorakhpur AIIMS) का लोकार्पण करेंगे। 1990 से बंद इस फर्टिलाइजर प्लांट को चालू करने में 8,600 करोड़ की लागत आई है। फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (FCIL) की गोरखपुर इकाई की स्थापना 1969 में नेफ्था के साथ फीडस्टॉक के रूप में यूरिया उत्पादन के लिए की गई थी। लेकिन परिचालन की तकनीकी और वित्तीय दिक्कतों के अलावा नुकसान के चलते इसे 1990 में बंद कर दिया गया था। दो दशक से इस प्लांट को चालू करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पहले की सरकारों ने पूर्वांचल के इस प्लांट को दोबारा शुरू करने पर ध्यान नहीं दिया। 2014 के चुनावों में नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में एक रैली के दौरान इस मुद्दे को उठाया। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2016 में इस प्लांट के पुर्ननिर्माण की आधारशिला रखी। 

100 लाख टन यूरिया आयात करता है भारत 



इस प्लांट के शुरू होने के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्यों के किसानों को भी यूरिया की आपूर्ति की जा सकेगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के ही रोजगार पैदा होंगे। यही नहीं, कुशल और अकुशल मजदूरों को भी काम मिलेगा। यह संयंत्र लघु और मध्यम उद्योगों के विकास को सुविधाजनक बनाने में भी मदद करेगा। इसके बनने के बाद घरेलू खाद बाजार में दाम स्थिर हो सकेंगे। वर्तमान में यूरिया सालाना मांग 350 लाख टन है, जबकि उत्पादन महज 250 लाख टन ही है। हम अभी लगभग 100 लाख टन यूरिया आयात करते हैं, जिसका भुगतान हमें विदेशी मुद्रा में करना पड़ता है। इस प्लांट के शुरू होने से हमें बाहर से यूरिया नहीं खरीदनी पड़ेगी।  

Latest Videos

मोदी सरकार ने चालू किए बंद पड़े 5 यूरिया प्लांट
मोदी सरकार ने गोरखपुर, बिहार के बरौनी, झारखंड के सिंदरी, तेलंगाना में रामागुंडम और ओडिशा में तालचेर नामक 5 फर्टिलाइजर प्लांट्स को दोबारा चालू किया है। इन 5 प्लांट्स में देश के कुल यूरिया उत्पादन को प्रति वर्ष 60 लाख टन से अधिक बढ़ाने की क्षमता है।

एम्स गोरखपुर पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल तक के लोगों को देगा स्वास्थ्य सेवाएं



प्रधानमंत्री मोदी एम्स, गोरखपुर को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बना ये एम्स न केवल यूपी के पूर्वांचल के जिलों, बल्कि पड़ोसी बिहार और यहां तक ​​कि नेपाल के लोगों को भी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगा। इस एम्स की स्थापना का विचार पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 के स्वतंत्रता दिवस के भाषण से आया था। उस समय उन्होंने एम्स, नई दिल्ली में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं के साथ 6 नए अस्पतालों की स्थापना के लिए प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) की घोषणा की थी। इन्हें भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में स्थापित किया गया था।

देश में 15 नए एम्स स्थापित करने का विजन



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 वर्षों में देश के विभिन्न हिस्सों में 15 एम्स स्थापित करने की घोषणा की थी। यह एम्स इसी घोषणा का एक पड़ाव है। देश में गोरखपुर (UP), नागपुर (महाराष्ट्र), कल्याणी (पश्चिम बंगाल), मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश), बीबीनगर (तेलंगाना), बठिंडा (पंजाब), देवघर (झारखंड), गुवाहाटी (असम), बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), विजयपुर (जम्मू), अवंतीपोरा (कश्मीर), राजकोट (गुजरात), मदुरै (तमिलनाडु), दरभंगा (बिहार) और मनेठी (हरियाणा) में एम्स बन रहे हैं, जो अलग-अलग चरणों में हैं।

स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का पैसा 8 गुना बढ़ाया
सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बजट आवंटन में वृद्धि की है। 2014 में PMSSY के लिए सिर्फ 891 करोड़ की राशि आवंटित की गई थी, जिसे  2020-21 में इसे 8 गुना से अधिक बढ़ाकर 7,517 करोड़ रुपए कर दिया गया है। 
यह भी पढ़ें
Putin In India : प्रधानमंत्री मोदी बोले-हमारे स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के दो दशक पूरे हो रहे, आप मुख्य सूत्रधार
काशी को प्रदूषण मुक्त करेंगी सीएनजी बोट, 13 दिसंबर को होगा 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' का उद्घाटन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच