मंकीपॉक्स टेस्ट के लिए देश का पहला स्वदेशी किट लांच, जानिए इस RT-PCR किट की खूबियां

केरल में मंकीपॉक्स से एक युवक की मौत हो गई है। 22 वर्षीय युवक हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से वापस लौटा था। कुछ दिनों पहले ही उस युवक की मौत हो गई थी। युवक की मंकीपॉक्स के लिए रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। युवक की मौत के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 19, 2022 3:15 PM IST

नई दिल्ली। मंकीपॉक्स (Monkeypox) की जांच के लिए देश का पहला स्वदेशी आरटी-पीसीआर किट (First indigenously-developed RT-PCR kit for testing monkeypox) शुक्रवार को लांच किया गया। आंध्र प्रदेश मेडटेक जोन (AMTZ) में स्वदेशी मंकीपॉक्स टेस्ट किट लॉन्च किया गया। ट्रांसएशिया बायो-मेडिकल्स (Transasia Biomedicals) द्वारा विकसित किए गए इस स्वदेशी किट को केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने लांच किया है।
 
मंकीपॉक्स की एक्यूरेसी के साथ टेस्ट में सक्षम

ट्रांसएशिया-एर्बा मंकीपॉक्स आरटी-पीसीआर किट (Transasia-Erba monkeypox RT-PCR kit)अत्यधिक संवेदनशील है। विशिष्ट रूप से तैयार किए गए प्राइमर से सटीकता के साथ मंकीपॉक्स का परीक्षण किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह कि यह स्वदेशी किट जांच के साथ उपयोग में भी आसान है।

जांच में अब नहीं होगी देरी

Andhra Pradesh Medtech Zone में ट्रांसएशिया के संस्थापक-अध्यक्ष सुरेश वज़ीरानी (Suresh Vazirani)ने कहा कि किट से संक्रमण का जल्द पता लगाने और बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी, जिसे डब्ल्यूएचओ ने अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। लॉन्च समारोह में वैज्ञानिक सचिव अरबिंद मित्रा, आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक बलराम भार्गव, जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सलाहकार अलका शर्मा और अन्य मौजूद थे।

बढ़ रही मंकीपॉक्स संक्रमितों की संख्या

देश में मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीमारी से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें की लिस्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति के साथ देर तक संपर्क में रहने से या उसके साथ बार-बार संपर्क में आने से बीमारी लगने का खतरा होता है। 

मंत्रालय ने संक्रमित व्यक्ति को दूसरों से अलग-थलग करने की सलाह दी है ताकि बीमारी न फैले। इसके साथ ही हैंड सैनिटाइटर का इस्तेमाल करने, साबुन और पानी से हाथ धोने, किसी मरीज के करीब होने पर मास्क और हाथों को डिस्पोजेबल दस्ताने से ढंकने और कीटाणुनाशक का उपयोग करने की सलाह दी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोसिस (जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस) है। इसके लक्षण चेचक के रोगियों में देखे गए लक्षणों के समान हैं।

मंकीपॉक्स से केरल में पहली मौत

केरल में मंकीपॉक्स से एक युवक की मौत हो गई है। 22 वर्षीय युवक हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से वापस लौटा था। कुछ दिनों पहले ही उस युवक की मौत हो गई थी। युवक की मंकीपॉक्स के लिए रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। युवक की मौत के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। मृतक के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने हाईलेवल मीटिंग करके आवश्यक एसओपी का निर्देश देते हुए कहा कि मृतक युवा था। किसी अन्य बीमारी या स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित नहीं था। इसलिए स्वास्थ्य विभाग उसकी मृत्यु के कारणों की जांच कर रहा।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में आतंक के लिए हवाला के जरिए फिर आ रहा धन, टेरर फंडिंग का दिल्ली एजेंट अरेस्ट

वायनाड में राहुल गांधी की ऑफिस में तोड़फोड़ SFI ने नहीं कांग्रेसियों ने की, राहुल के पीए समेत 4 अरेस्ट

देश के पहले Nasal कोविड वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रॉयल सफल, जल्द मंजूरी के आसार

Share this article
click me!