
Monsoon 2023. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि जिस तरह का मौसम अभी चल रही है, अगले 4-5 दिनों तक लगभग यही हाल रहने वाला है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि मॉनसून 2023 अब केरल तट पर दस्तक देने वाला है लेकिन यूपी-बिहार, दिल्ली और राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्य भी इसकी ठंडक महसूस करेंगे। दिल्ली में तो हल्की बूंदाबांदी भी हुई और लू भी नहीं चल रही है। हालांकि पूरे देश में मानसून सक्रिय होने में अभी वक्त लगेगा।
1 सप्ताह में देश भर में पहुंचेगा मॉनसून
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 40 घंटे में मॉनसून केरल में पहुंच जाएगा और यह धीरे-धीरे उपर बढ़ता जाएगा। केरल के बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रास्ते यह यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों का सफर तय करेगा। कुल मिलाकर मौसम विभाग का अनुमान यह है कि अगले 1 सप्ताह में पूरे देश में मॉनसून पहुंच जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
उत्तर के राज्यों की क्या है स्थिति
दिल्ली से लेकर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की बात करें तो यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर ही बना हुआ है। इन राज्यों में बिजली की खपत इतनी बढ़ गई है कि लोगों के बिजली बिल इसका आंकड़ा दे रहे हैं। जिन कस्टमर्स के बिल 300 रुपए तक आते थे, उन्होंने जून महीने में 1000 से ज्यादा का बिल पेमेंट किया है। यही हाल मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर भारत के सभी राज्यों में है। बिजली कटौती के साथ ही लोगों के बिजली बिल में भी इजाफा हुआ क्योंकि पंखा, कूलर और एसी लगातार चलाने पड़ रहे हैं।
साइक्लोन विपारजॉय का प्रभाव
साइक्लोन विपारजॉय की खूब चर्चा हो रही है लेकिन आपको बता दें कि इसका कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। यह सिर्फ समुद्री किनारों तक ही सीमित रहेगा। हां, इतना जरूर होगा कि आपके राज्य में कुछ देर के लिए बादल छा जाएं या फिर हल्की बूंदाबांदी हो जाए।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.