Monsoon 2023: IMD ने बताया कहां पहुंचा मॉनसून? जानें कब आपके यहां होगी झमाझम बारिश

देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी से हैरान-परेशान लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है कि मॉनसून (Monsoon 2023) ने दस्तक दे दी है। भले ही यह अभी दक्षिण भारत में ही पहुंच रहा है लेकिन इससे सभी राज्यों को राहत जरूर मिलेगी।

Monsoon 2023. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि जिस तरह का मौसम अभी चल रही है, अगले 4-5 दिनों तक लगभग यही हाल रहने वाला है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि मॉनसून 2023 अब केरल तट पर दस्तक देने वाला है लेकिन यूपी-बिहार, दिल्ली और राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्य भी इसकी ठंडक महसूस करेंगे। दिल्ली में तो हल्की बूंदाबांदी भी हुई और लू भी नहीं चल रही है। हालांकि पूरे देश में मानसून सक्रिय होने में अभी वक्त लगेगा।

1 सप्ताह में देश भर में पहुंचेगा मॉनसून

Latest Videos

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 40 घंटे में मॉनसून केरल में पहुंच जाएगा और यह धीरे-धीरे उपर बढ़ता जाएगा। केरल के बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रास्ते यह यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों का सफर तय करेगा। कुल मिलाकर मौसम विभाग का अनुमान यह है कि अगले 1 सप्ताह में पूरे देश में मॉनसून पहुंच जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

उत्तर के राज्यों की क्या है स्थिति

दिल्ली से लेकर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की बात करें तो यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर ही बना हुआ है। इन राज्यों में बिजली की खपत इतनी बढ़ गई है कि लोगों के बिजली बिल इसका आंकड़ा दे रहे हैं। जिन कस्टमर्स के बिल 300 रुपए तक आते थे, उन्होंने जून महीने में 1000 से ज्यादा का बिल पेमेंट किया है। यही हाल मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर भारत के सभी राज्यों में है। बिजली कटौती के साथ ही लोगों के बिजली बिल में भी इजाफा हुआ क्योंकि पंखा, कूलर और एसी लगातार चलाने पड़ रहे हैं।

साइक्लोन विपारजॉय का प्रभाव

साइक्लोन विपारजॉय की खूब चर्चा हो रही है लेकिन आपको बता दें कि इसका कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। यह सिर्फ समुद्री किनारों तक ही सीमित रहेगा। हां, इतना जरूर होगा कि आपके राज्य में कुछ देर के लिए बादल छा जाएं या फिर हल्की बूंदाबांदी हो जाए।

यह भी पढ़ें

Wrestlers Protest: 15 जून तक सस्पेंड हुआ पहलवानों का प्रदर्शन, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत के बाद फैसला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी