सार

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister Anurag) के साथ पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक की बैठक हुई है। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद रहे। पहलवानों ने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है।

नई दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के साथ उनके घर पर बैठक की। इसके बाद पहलवानों ने प्रदर्शन को 15 जून तक के लिए टाल दिया है। पहलवानों ने कहा कि सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि 15 जून तक इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दी जाएगी।

इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा पहलवानों को फिर से बातचीत के लिए बुलाने पर साक्षी मलिक ने कहा कि हमलोग अपना विरोध खत्म नहीं कर रहे हैं। हमें इंतजार है कि सरकार क्या पेशकश करती है। हमारी मुख्य मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर हमें सरकार का प्रस्ताव पसंद आया तो हम खाप पंचायत नेताओं के साथ इसपर चर्चा करेंगे।

अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया

गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर इसकी घोषणा की। शनिवार को पहलवानों और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात हुई है। इसके बाद से इस मामले में तेजी आई है। अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट किया, "सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।"

 

 

पहलवानों के साथ खेल मंत्री की बैठक पर बृजभूषण ने साधी चुप्पी

बृजभूषण ने पहलवानों के साथ खेल मंत्री की बैठक पर चुप्पी साध ली है। उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, "मैं पहलवानों के साथ खेल मंत्री की बैठक पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहता।" गौरतलब है कि भाजपा सांसद बृजभूषण पहलवानों द्वारा अपने ऊपर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बचाव में जमकर बयानबाजी कर रहे थे। इसके चलते भाजपा की परेशानी बढ़ रही थी। पिछले दिनों आलाकमान ने बृजभूषण पर अपने खिलाफ चल रहे मामले को लेकर बयानबाजी करने से बचने की हिदायत दी थी।

बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाए हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। एक नाबालिग लड़की ने भी बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने दो FIR दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पहलवानों के अमित शाह से मुलाकात के बाद बदला खेल

दरअसल, देश के नामी पहलवान बृजभूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। किसान नेताओं ने उनका समर्थन किया था। इसके चलते खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन का असर बढ़ता जा रहा था। इस बीच शनिवार रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विरोध प्रदर्शन कर रहे मुख्य पहलवानों और कोचों से मुलाकात की। इसके बाद खेल बदल गया है। बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने रेलवे में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर दी है। तीनों बृजभूषण को पद से हटाने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर इस साल की शुरुआत से विरोध कर रहे हैं।

जंतर-मंतर पर पहलवानों ने किया था धरना-प्रदर्शन

पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन किया था। 28 मई को पहलवानों ने संसद भवन की ओर मार्च करने का फैसला किया था। उसी दिन नई संसद का उद्घाटन हुआ था। पहलवानों ने मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही जंतर-मंतर से पहलवानों के टेंट हटा दिए और धारा 144 लगा दिया। इसके बाद पहलवान अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। यहां किसान नेताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोका था और समर्थन का वादा किया था। इसके बाद पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतें हुईं और किसान नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।