IESA vision summit: राजीव चंद्रशेखर का ऐलान-डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स जल्द ही लांच करेगी सरकार

Published : Jan 25, 2024, 04:22 PM IST
Rajeev Chandrasekhar at boAT

सार

आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम शीघ्र ही भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर की स्थापना करेंगे, तमाम क्षेत्रों में सेमीकंडक्टर नवाचार के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।

Digital India FutureLabs: केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और जल शक्ति राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि सरकार जल्द ही डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स लॉन्च करेगी। उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित आईईएसए विजन समिट 2024 को यहां से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए यह बात कही।

भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर की स्थापना जल्द

आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हम शीघ्र ही भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर की स्थापना करेंगे, तमाम क्षेत्रों में सेमीकंडक्टर नवाचार के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। मैं आपको यह भी बताना चाहूंगा कि हम बहुत जल्द डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स नाम से अपना आगामी कार्यक्रम लॉन्च करेंगे। यह एक साझेदारी एवं सहयोगपरक कार्यक्रम होगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की सरकारी प्रयोगशालाएं, भारतीय स्टार्टअप, बड़े उद्यम और कॉरपोरेशंस शामिल होंगे। इसमें टियर-एक के आपूर्तिकर्ता और ऑटोमोटिव औद्योगिक प्लेटफॉर्म भी शामिल होंगे, जो भविष्य के डिजाइन और इनोवेशन सिस्टम पर ध्यान होंगे।

डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि डिजिटल इंडिया फ्यूचरलैब्स इनिशिएटिव का उद्देश्य रिसर्च और इनोवेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना, मानकों, आईपी, सिस्टम और प्लेटफार्मों में नेतृत्व को बढ़ावा देकर भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी क्षेत्र को बढ़ावा देना है। यह सहयोग के माध्यम से घरेलू इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने, सतत विकास को बढ़ावा देने और तकनीकी प्रगति को प्रोत्साहन देने पर केंद्रित है। सी-डैक को नोडल एजेंसी बनाकर फ्यूचरलैब्स ऑटोमोटिव, मोबिलिटी, कंप्यूट, कम्युनिकेशन, स्ट्रैटेजिक इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रियल आईओटी जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यह संयुक्त रूप से सिस्टम, मानक और आईपी कोर विकसित करने के लिए स्टार्टअप, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों और शिक्षा जगत के बीच सहयोग की सुविधा प्रदान करेगा।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में बन रहे इनोवेशन इकोसिस्टम से स्टार्टअप और बड़े उद्यमों को प्रोत्साहन मिलेगा।

इनोवेशन को प्रोत्साहन देना और स्टार्टअप का समर्थन ही उद्देश्य

आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान हमारा मकसद इनोवेशन को प्रोत्साहन देना और स्टार्टअप का समर्थन करना रहा है। इसमें हमें काफी सफलता मिली है, खासकर उपभोक्ता इंटरनेट क्षेत्र में। हमने स्टार्टअप और यूनिकॉर्न की तादाद में काफी बढ़ोतरी देखी है। साथ ही, निवेश में वृद्धि होने से नये अवसर पैदा हो रहे हैं, जो एक नवाचारी पारिस्थितिकी तंत्र की विशेषता है। यह पारिस्थितिकी तंत्र दुनिया में सबसे रोमांचक और सबसे तेजी से विकसित होने वाले इकोसिस्टम्स में से एक बन गया है।

यह भी पढ़ें:

मीटिंग्स, जनसभा और लगातार यात्रा...गुरुवार को सुबह से शाम तक एक शहर से दूसरे शहर यात्रा में रहे पीएम मोदी

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम