AI भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था और शासन को अधिक स्मार्ट बनाएगा, IndiaAI से भारत बनेगा ग्लोबल टैलेंट हब: राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित टेक्नोलॉजी राउंड टेबल में बोल रहे थे। राउंड टेबल में एआई एंड बिजनेस: नेविगेटिंग द अपॉच्र्युनिटीज एंड चैलेंजेस पर चर्चा हुई।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 14, 2023 3:45 PM IST

AI and Business Navigating Opportunities: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और AI पॉवर्ड सॉल्यूशन डेवलप करेगा जो भारत को लाभान्वित करने के साथ भारतीयों के जीवन को भी बदल देगा। एआई भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का काइनेटिक एनेबलर होगा। एआई, शासन को भी स्मार्ट और अधिक डेटा-आधारित बनाएगा।

केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित टेक्नोलॉजी राउंड टेबल में बोल रहे थे। राउंड टेबल में एआई एंड बिजनेस: नेविगेटिंग द अपॉच्र्युनिटीज एंड चैलेंजेस पर चर्चा हुई। राउंड टेबल ने आईटी और एआई क्षेत्रों के कई दिग्गजो को एक मंच दिया जिसमें पैनल चर्चा हुई।

कटिंग-एज एप्लीकेशन्स को विकसित करने पर जोर

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्टार्टअप और इंडस्ट्री के प्लेयर्स के साथ साझेदारी करके कटिंग-एज एप्लीकेशन्स विकसित करने के लिए काम कर र ही है। इससे कृषि, स्वास्थ्य सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बदलाव लाया जा सकेगा जिससे जीवन और आसान हो सकेगा। एआई इसके लिए व्यवस्थित इकोसिस्टम बनाने में सहयोगी होगा। उन्होंने कहा कि IndiaAI, उभरती टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए AI कंप्यूट, GPU इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साझेदारी करते हुए सुरक्षित और एथिकल सिस्टम बनाने में सहयोगी होगा। IndiaAI कार्यक्रम के उद्देश्यों में से एक भारत और दुनिया के लिए जिम्मेदार व एथिकल एआई का एक मॉडल तैयार करना है।

एआई के लिए ग्लोबल टैलेंट हंट

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रौद्योगिकी विकसित करने के अलावा IndiaAI के तहत भारत को AI के लिए ग्लोबल टैलेंट हब बनाने पर भी जोर दिया है। इसके लिए देश के पेशेवरों को उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ री-स्किल्ड किया जा रहा है ताकि युवा भारतीयों को भविष्य के कौशल से लैस किया जा सके।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली आबकारी नीति केसः CBI ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को बुलाया, अवैध फंड का गोवा इलेक्शन में इस्तेमाल करने का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!