Watch Video: PM मोदी ने किस कांग्रेस नेता को कहा मूर्खों का सरदार, जनता को क्यों किया सतर्क

Published : Nov 14, 2023, 02:51 PM ISTUpdated : Nov 14, 2023, 03:02 PM IST
pm modi mp

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले जानते हैं कि मोदी की गारंटी के सामने उनके झूठे वायदे नहीं चलेंगे। 

PM Modi Slams Congress. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के भ्रष्टाचार और लूट की हथेली को मध्य प्रदेश के लॉकर से दूर करने का चुनाव है। कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि कांग्रेस सिर्फ चोरी करना जानती है। आप जानते हैं कि कांग्रेस जहां भी आती है, विनाश ही लाती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग भी यह जानते हैं कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे चुनावी वादे नहीं टिक पाएंगे।

 

 

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली के दौरान बिना नाम लिए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सुना है कि कल एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के पास क्या है। यहां के सब लोग मेड इन चाइना मोबाइल यूज करते हैं। अरे मूर्खों के सरदार किस दुनिया में रहते हैं ये लोग। कांग्रेस के लोगों को अपने देश की उपलब्धियां बताने में शर्म आती है, यह उनकी मानसिक बीमारी है। आज जब पूरा देश लोकल फॉर वोकल की बात कर रहा है तो ये लोग दूसरे देश के प्रोडक्ट्स की चर्चा कर रहे हैं। इन्हें यह भी नहीं पता होगा कि इस बार की दिवाली पर देश के लोगों ने पौने चार लाख करोड़ रुपए का मेक इन इंडिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें

क्या बढ़ने वाला है पीएम किसान योजना का पैसा, जानिए कब तक मिल सकती है खुशखबरी?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला