भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। धोनी इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कमेंट्री कर सकते हैं।
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। धोनी इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कमेंट्री कर सकते हैं। अगर धोनी आमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं तो यह पहली बार होगा कि वे कमेंटेटर की भूमिका में दिखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 22 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ धोनी को बतौर गेस्ट कमेंटेटर के तौर पर बुलाया गया है। वे मैच के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के वक्त भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ मैदान पर भी नजर आ सकते हैं।
गांगुली के कहने पर राजी हुआ बांग्लादेश
बांग्लादेश बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के कहने पर डे नाइट टेस्ट खेलने के लिए राजी हुआ है। टेस्ट मैच के दौरान अन्य पूर्व टेस्ट कप्तान भी अपनी यादें साझा करेंगे। यह मैच के चौथे दिन स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
ईडन गार्डन्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का जश्न भी मनेगा
ईडन गार्डन्स पर 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत का भी जश्न मनाया जाएगा। तीसरे दिन के लंच के दौरान यह आयोजन होगा। इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ 2001 की यादों को ताजा करेंगे। हालांकि, हो सकता है कि अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ इस दौरान मौजूद ना रहें।