कर्नाटक में BJP लीडर का मर्डर: इस्लामिक आतंकवाद का गढ़ बनता जा रहा है केरल, सामने आए कुछ चौंकाने वाले फैक्ट्स

Published : Jul 28, 2022, 02:36 PM ISTUpdated : Jul 28, 2022, 02:39 PM IST
कर्नाटक में BJP लीडर का मर्डर: इस्लामिक आतंकवाद का गढ़ बनता जा रहा है केरल, सामने आए कुछ चौंकाने वाले फैक्ट्स

सार

कर्नाटक में बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू की मंगलवार रात(26 जुलाई) को इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा बर्बरता हत्या से तनाव की स्थित है। इस बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक tweet करके केरल को कट्टरपंथी इस्लामी आतंक की सुरक्षित पनाहगार बनने की बात कही है।  

बेंगलुरु. कर्नाटक में बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू (Praveen Nettar) की हत्या ने इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ सरकार को अलर्ट मोड पर ला दिया है। प्रवीण की हत्या मंगलवार रात (26 जुलाई) को की गई थी। ऐसे साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ कर्नाटक सरकार ने स्पेशल कमांडो फोर्स के गठन का ऐलान किया है। वहीं, इस बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने tweet करके केरल को कट्टरपंथी इस्लामी आतंक की सुरक्षित पनाहगार बनने की बात कही है।

केंद्रीय IT राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर(Rajeev Chandrasekhar) ने tweet करके कहा कि इस जघन्य हत्याकांड से कर्नाटक में लोगों के बीच गुस्सा साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कर्नाटक CM को टैग करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित हो कि किलर्स के अलावा उन सभी को पकड़ा जाए, जिन्होंने इसके लिए उकसाया। चंद्रशेखर ने एक tweet और किया, जिसमें केरल के कथित डेवलपमेंट को लेकर पहले किए गए एक अन्य tweet का हवाला देते हुए केरल के मुख्यमंत्रीपिनाराई विजयन(@pinarayivijayan) को टैग करके लिखा कि यहां कट्टरपंथी इस्लामी आतंक के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में-सोने की तस्करी और अन्य आपराधिक कृत्यों द्वारा टेटर फंडिंग होने की सबसे अधिक संभावना है।

केरल की नंबर वाली प्लेट लगी थी बाइक पर
शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रवीण की हत्या करने वाले हमलावर केरल की नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार थे। पड़ोसी क्षेत्रों से CCTV फुटेज एकत्र किए गए हैं। सरकार ने जल्द ही हत्यारों को खोजने का वादा किया है। क्लिक करके यह भी पढ़ें

प्रवीण की हत्या को नुपूर शर्मा मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही पहली थ्योरी यह है कि क्या प्रवीण नेतारू की हत्या नूपुर शर्मा को दिए गए समर्थन और कन्हैया लाल की हत्या के खिलाफ बोलने वाली उनकी पोस्ट से जुड़ी है? बता दें कि राजस्थान के कन्हैयालाल का इस्लामवादियों (नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए) द्वारा सिर काट दिया गया था। प्रवीण ने कन्हैया लाल का सिर कलम करने को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी सवाल उठाए थे।

29 जून को फेसबुक पोस्ट में प्रवीण ने कन्हैया लाल की हत्या और उनके हत्यारों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी के बारे में लिखा था। कांग्रेस नेता राम्या दिव्या स्पंदना और अन्य पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कन्नड़ में लिखा, “आप कहां हैं जब राष्ट्रवादी भावनाओं का समर्थन करने के लिए एक गरीब दर्जी का सिर कलम कर दिया गया, और उनका अगला लक्ष्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं। आप कहां हैं? क्या आपकी आवाज मर गई? यह मौत कांग्रेस के शासन वाले राज्य में हुई है। एक गरीब दर्जी के जीवन पर दया मत करना।

कर्नाटक में भारी विरोध प्रदर्शन
प्रवीण नेतारू की हत्या के बाद कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बेल्लारे और सुलिया में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और विश्व हिंदू परिषद ने बंद का आह्वान किया है। 27 जुलाई की सुबह प्रवीण नेतारू के शव को उनके घर ले जाने के दौरान सैकड़ों लोग उनके साथ थे।  पुलिस के मुताबिक, इस मामलें में 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हत्यारों की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। हासन, मदिकेरी और उससे सटे राज्य केरल के लिए तीन स्क्वाड भेजे गए हैं। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ऐलान किया है कि सरकार एक स्पेशल कमांडो फोर्स का गठन करने जा रही है। इसे इंटेलिजेंस,गोला-बारूद, रेसोर्सेज की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। यह राज्य में शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव को भड़काने की साजिश रचने वाले राष्ट्र-विरोधी और आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

बोम्मई ने रद्द किया अपनी सरकार का वर्षगांठ कार्यक्रम
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इस हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। उन्होंने विधान सौधा में एक आधिकारिक कार्यक्रम को रद्द करने और डोड्डाबल्लापुर में एक मेगा रैली 'जनोत्सव को रद्द करने की घोषणा की, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शामिल होने वाले थे। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सरकार ने राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी ताकतों को खत्म करने के लिए राज्य में एक विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो फोर्स बनाने का फैसला किया है। इसका खुलासा अधिकारियों से बातचीत के बाद किया जाएगा। बोम्मई ने कहा, "इस हत्या के बाद हमारे दिलों में गुस्सा है। शिवमोग्गा में हर्ष (बजरंग दल के कार्यकर्ताओं) की हत्या के कुछ महीनों के भीतर की इस घटना ने मुझे पीड़ा दी है।"

बोम्मई ने कहा-"मेरी सरकार ने एक साल पूरा किया और बीएस येदियुरप्पा के सत्ता में आने के बाद भाजपा के शासन के तीन साल हो गए हैं। हमने जनोत्सव की योजना बनाई थी, लेकिन पीड़िता की मां और परिवार के दर्द को देखते हुए मैंने कल के कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला किया है।" 

भाजपा और संघ भी सरकार से नाराज
भाजपा और संघ परिवार के समर्थकों ने राज्य सरकार पर हिंदू कार्यकर्ताओं के जीवन की रक्षा के लिए खड़े नहीं होने का आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा उतारा था। बोम्मई ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हत्या को राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी ताकतों द्वारा शांति भंग करने, लोगों में नफरत के बीज बोने और देश में सांप्रदायिक दरार पैदा करने की साजिश का हिस्सा है। यह एक राष्ट्रव्यापी साजिश है।

कांग्रेस सरकार के दौरान 22 युवाओं की हत्या
बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के शासन के दौरान 22 युवाओं की ऐसी हत्याएं हुईं।  दुर्भाग्य से तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बजाय ऐसी घटनाओं के पीछे काम करने वाले संगठन के खिलाफ 200 से अधिक मामले वापस ले लिए गए। इससे उन ताकतों को साहस मिला। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कि उनकी सरकार ने ऐसे संगठनों को समाप्त  करने का फैसला किया है। नियमित जांच, सख्त कानून और पीएफआई जैसी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल संगठनों और व्यक्तियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सजा के साथ सरकार ने विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो फोर्स को बढ़ाने का फैसला किया है।  

हत्या के पीछे की साजिश होगी बेनकाब
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष और दक्षिण कन्नड़ से सांसद नलिन कुमार कतील ने ने कहा कि सुलिया के बेल्लारे में भाजपा युवा विंग के नेता प्रवीण नेतारू की हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रवीण ने हमेशा जरूरतमंदों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाएगी। इससे पहले कतील की कार को गुस्साए कार्यकर्ताओं ने रोक लिया था, जब वे मृतक नेता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे।

https://t.co/vAE5lZEqWS

यह भी पढ़ें
कर्नाटक से बंगाल-कश्मीर और केरल तक, जानें कब-कब और किस बेरहमी से की गई हिंदू नेताओं की हत्या
प्रवीण ने किया था कन्हैयालाल मर्डर के खिलाफ पोस्ट, हत्या के बाद कर्नाटक में तनाव, भीड़ ने MP की कार को घेरा
तो क्या इस पोस्ट की वजह से हुई एक और बीजेपी नेता की हत्या, जानें कौन थे प्रवीण नेत्तारू

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत