सार

भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तर (Praveen Nettar) की हत्या के बाद से कर्नाटक में तनाव है। सीएम बसवराज बोम्मई ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। वहीं, विधायक रेणुकाचार्य ने कहा है कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इस्तीफा दे देंगे।

बेंगलुरु। भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तर (Praveen Nettar) की हत्या के बाद से कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बुधवार को कई स्थानों पर तनाव व्याप्त हो गया। उग्र भीड़ द्वारा पथराव किया गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। संघ परिवार ने हत्या के विरोध में बुधवार को पुत्तूर, कदबा और सुलिया तालुक में बंद का आह्वान किया है। प्रवीण नेट्टार ने राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तर की मंगलवार की रात बेल्लारे में उनकी दुकान के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी। प्रवीण की हत्या के खिलाफ बुधवार को कर्नाटक में कई जगह उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया। कुछ जगहों से सरकारी बसों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं। बोलवार में पथराव की घटना में पुत्तूर से मंगलुरु जा रही एक बस क्षतिग्रस्त हो गई।

भीड़ ने की सांसद की कार पलटने की कोशिश 
प्रवीण की हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुत्तूर में उग्र प्रदर्शन किया। बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में बंद बुलाया है। प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ का गुस्सा भाजपा सांसद नलिनकुमार कतिल पर फूट पड़ा। लोगों ने उनकी कार को घेर लिया और कार को उठाकर पलटने की कोशिश की। लोग ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगा रहे थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे हत्यारे
हत्या की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को आश्वासन दिया कि "जघन्य कृत्य" में शामिल दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा। बोम्मई ने एक ट्वीट में कहा कि दक्षिण कन्नड़ के सुलिया से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तर की जघन्य हत्या निंदनीय है। जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक से बंगाल-कश्मीर और केरल तक, जानें कब-कब और किस बेरहमी से की गई हिंदू नेताओं की हत्या

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि घटना केरल की सीमा के पास हुई है। कर्नाटक पुलिस केरल के अपने समकक्ष के संपर्क में है। पुलिस अधीक्षक, मंगलुरु कासरगोड में अपने समकक्ष के संपर्क में हैं। राज्य के महानिदेशक ने डीजी केरल से बात की है। हम उन्हें जल्द ही पकड़ लेंगे। हमने इसे गंभीरता से लिया है।

बीजेपी विधायक ने कहा-कार्रवाई नहीं हुई तो दूंगा इस्तीफा
कर्नाटक बीजेपी के विधायक एमपी रेणुकाचार्य ने हत्यारों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर राज्य सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा, "अगर हमारी सरकार हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्याओं के लिए जिम्मेदार बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है, तो मैं विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।"

यह भी पढ़ें-  कर्नाटक में BJP यूथ विंग के वर्कर का मर्डर, केंद्रीय मिनिस्टर ने जताई SDPI और PFI की साजिश, एक्शन में सरकार