IIT में नहीं की पढ़ाई तो भारत के सिलिकॉन वैली में न मिलेगा किराये पर घर, चर्चा में है मकान मालिक का इनकार

Published : Nov 27, 2022, 10:23 AM ISTUpdated : Nov 27, 2022, 10:52 AM IST
IIT में नहीं की पढ़ाई तो भारत के सिलिकॉन वैली में न मिलेगा किराये पर घर, चर्चा में है मकान मालिक का इनकार

सार

बेंगलुरु के मकान मालिक इस आधार पर किरायेदार को घर देने से मना कर रहे हैं कि उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है या नहीं। एक मकान मालिक द्वारा किए गए इनकार का प्रिंट शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

बेंगलुरु। अगर आप आईआईटी से ग्रेजुएट नहीं हैं तो भारत की सिलिकॉन वैली कहलाने वाले बेंगलुरु में किराये पर घर खोजने में परेशानी हो सकती है। बेंगलुरु के मकान मालिक इस आधार पर किरायेदार को घर देने से मना कर रहे हैं कि उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है या नहीं। एक मकान मालिक द्वारा किए गए इनकार का प्रिंट शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा में है। 

बेंगलुरु में किराये के फ्लैट की तलाश कर रहे एक व्यक्ति को इस बात के लिए मकान मालिक ने घर देने से इनकार कर दिया कि वह आईआईटी, आईआईएम या इस स्तर के किसी और कॉलेज से ग्रेजुएट नहीं था। मकान मालिक के साथ उसकी चैट सोशल मीडिया पर चर्चा में है। 

मकान मालिक देख रहे लिंक्डइन प्रोफाइल
बेंगलुरु के मकान मालिक किराये पर घर देने से पहले किरायेदार की लिंक्डइन प्रोफाइल देख रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि किस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। प्रियांश जैन नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक एजेंट के साथ अपनी चैट साझा की है। वह इंदिरानगर, डोमलूर या एचएएल इलाके में सिंगल ऑक्युपेंसी फ्लैट की तलाश में थे। 

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, दिखा किस तरह रखा जाता है सेल का ध्यान

घर किराये पर देने से पहले मकान मालिक आमतौर पर देखते हैं कि किरायेदार किस धर्म का है, शाकाहारी है या मांसाहारी और शादीशुदा है या सिंगल, लेकिन प्रियांश के साथ कुछ अलग हुआ। उससे लिंक्डइन प्रोफाइल की मांग की गई। उसे इस आधार पर फ्लैट देने से इनकार कर दिया गया कि वह आईआईटी  या आईआईएम से ग्रेजुएट नहीं थे।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल का सेल नं. 4 बना आफताब का नया ठिकाना, पुलिसवाले के सामने मिलेगा खाना, किसी से नहीं कर पाएगा बात

प्रियांश ने एजेंट के साथ हुई चैट को शेयर किया है। चैट में एजेंट प्रियांश की पृष्ठभूमि, कॉलेज और कार्यस्थल के बारे में पूछता है। जैन बताते हैं कि वह एटलसियन में काम करते हैं और शाकाहारी हैं। उन्होंने वीआईटी वेल्लोर से स्नातक किया है। वीआईटी वेल्लोर से स्नातक होने की जानकारी मिलने पर एजेंट कहता है, "क्षमा करें, आपकी प्रोफाइल फिट नहीं है।" इस जैन पूछते हैं कि मकान मालिक को कैसे किरायेदार रखने हैं तो एजेंट कहता है, "आईआईटी, आईआईएम, सीए आईएसबी स्नातक।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला