IIT में नहीं की पढ़ाई तो भारत के सिलिकॉन वैली में न मिलेगा किराये पर घर, चर्चा में है मकान मालिक का इनकार

बेंगलुरु के मकान मालिक इस आधार पर किरायेदार को घर देने से मना कर रहे हैं कि उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है या नहीं। एक मकान मालिक द्वारा किए गए इनकार का प्रिंट शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

बेंगलुरु। अगर आप आईआईटी से ग्रेजुएट नहीं हैं तो भारत की सिलिकॉन वैली कहलाने वाले बेंगलुरु में किराये पर घर खोजने में परेशानी हो सकती है। बेंगलुरु के मकान मालिक इस आधार पर किरायेदार को घर देने से मना कर रहे हैं कि उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है या नहीं। एक मकान मालिक द्वारा किए गए इनकार का प्रिंट शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा में है। 

बेंगलुरु में किराये के फ्लैट की तलाश कर रहे एक व्यक्ति को इस बात के लिए मकान मालिक ने घर देने से इनकार कर दिया कि वह आईआईटी, आईआईएम या इस स्तर के किसी और कॉलेज से ग्रेजुएट नहीं था। मकान मालिक के साथ उसकी चैट सोशल मीडिया पर चर्चा में है। 

Latest Videos

मकान मालिक देख रहे लिंक्डइन प्रोफाइल
बेंगलुरु के मकान मालिक किराये पर घर देने से पहले किरायेदार की लिंक्डइन प्रोफाइल देख रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि किस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। प्रियांश जैन नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक एजेंट के साथ अपनी चैट साझा की है। वह इंदिरानगर, डोमलूर या एचएएल इलाके में सिंगल ऑक्युपेंसी फ्लैट की तलाश में थे। 

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, दिखा किस तरह रखा जाता है सेल का ध्यान

घर किराये पर देने से पहले मकान मालिक आमतौर पर देखते हैं कि किरायेदार किस धर्म का है, शाकाहारी है या मांसाहारी और शादीशुदा है या सिंगल, लेकिन प्रियांश के साथ कुछ अलग हुआ। उससे लिंक्डइन प्रोफाइल की मांग की गई। उसे इस आधार पर फ्लैट देने से इनकार कर दिया गया कि वह आईआईटी  या आईआईएम से ग्रेजुएट नहीं थे।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल का सेल नं. 4 बना आफताब का नया ठिकाना, पुलिसवाले के सामने मिलेगा खाना, किसी से नहीं कर पाएगा बात

प्रियांश ने एजेंट के साथ हुई चैट को शेयर किया है। चैट में एजेंट प्रियांश की पृष्ठभूमि, कॉलेज और कार्यस्थल के बारे में पूछता है। जैन बताते हैं कि वह एटलसियन में काम करते हैं और शाकाहारी हैं। उन्होंने वीआईटी वेल्लोर से स्नातक किया है। वीआईटी वेल्लोर से स्नातक होने की जानकारी मिलने पर एजेंट कहता है, "क्षमा करें, आपकी प्रोफाइल फिट नहीं है।" इस जैन पूछते हैं कि मकान मालिक को कैसे किरायेदार रखने हैं तो एजेंट कहता है, "आईआईटी, आईआईएम, सीए आईएसबी स्नातक।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल