पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में 100 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा मारिजुआना बरामद, म्यांमार के चार कैरियर भी पकड़े गए

Published : Jan 15, 2023, 11:50 PM IST
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में 100 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा मारिजुआना बरामद, म्यांमार के चार कैरियर भी पकड़े गए

सार

म्यांमार-भारत बार्डर पर एक और टीम ने भारी मात्रा में ड्रग्स की भी बरामदगी की है। ड्रग्स की इस खेप के साथ म्यांमार के दो लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Mizoram big recovery: पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में एक बार फिर काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं। राज्य के चम्फाई जिले में 100 से अधिक डेटोनेटर जब्त किए गए हैं। डेटोनेटर्स के साथ म्यांमार के दो नागरिकों को भी अरेस्ट किया गया है। यह कार्रवाई मिजो पुलिस, असम राइफल्स और सीमा शुल्क के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने की है।

म्यांमार से लाया गया है डेटोनेटर्स

रिकवरी करने वाली टीम ने बताया कि मिजोरम के चम्फाई जिले में 100 डेटोनेटर बरामद किया गया है। रविवार को म्यांमार के दो नागरिकों को भी इसके साथ गिरफ्तार किया गया। एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स, मिजोरम पुलिस और सीमा सुरक्षा के अधिकारियों ने संयुक्त छापेमारी में यह सफलता पाई है। यह बरामदगी भारत-म्यांमार बार्डर पर की गई है। टीम ने बताया कि बार्डर पर नशा और अवैध हथियारों व विस्फोटों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 

बड़ी मात्रा में मारिजुआना भी किया गया है बरामद

म्यांमार-भारत बार्डर पर एक और टीम ने भारी मात्रा में ड्रग्स की भी बरामदगी की है। टीम ने इस ऑपरेशन में 6.35 किलोग्राम मारिजुआना बरामद किया है। मारिजुआना की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 4.69 लाख रुपये है। यह बरामदगी चम्फाई जिले के ज़ोटे गांव में पास हुई है। ड्रग्स की इस खेप के साथ म्यांमार के दो लोगों को अरेस्ट किया गया है।

कुकी-चिन विद्रोही पहुंचे हैं मिजोरम, बांग्लादेश से भाग कर आए हैं...

बांग्लादेश के सशस्त्र विद्रोही ग्रुप कुकी-चिन आर्मी के 300 से अधिक लोगों ने बार्डर पार कर भारत में शरण लिए हुए हैं। यह कुकी-चिन विद्रोही मिजोरम के गांवों में शरण लिए हुए हैं। चटगांव पहाड़ी इलाकों से भागकर यह लोग दक्षिण मिजोरम में पहुंचे हैं। बांग्लादेश की सेना उग्रवाद विरोधी अभियान चला रही है। कुकी-चिन समुदाय के लोग एक अलग राज्य की मांग के लिए सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

ओडिशा के राज्यपाल ने पुरी जगन्नाथ मंदिर को लेकर दिया विवादित सुझाव, जमकर हो रहा विरोध, बीजेपी की दो टूक नसीहत

नेपाल प्लेन क्रैश: खटारा सिस्टम बना 72 लोगों के मौत की वजह, इन फैक्ट्स को दरकिनार करना खतरनाक साबित हो रहा

नेपाल में हवाई सफर यानी मौत की यात्रा: कोई साल नहीं बीता जब एयरक्रैश न हुआ, तीन दशकों में 28 बार हादसा

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day 2026: परेड में उतरे भारतीय सेना के अनदेखे योद्धाओं की 5 दमदार तस्वीरें
Republic Day 2026: टैंक, ड्रोन और रोबोट… कर्तव्य पथ पर दिखा इंडियन आर्मी का पावर शो