10 दिन और 2 साल की बेटी की हत्या कर इस मां ने किया सुसाइड, जानें कहां हुई यह भयानक घटना

Published : Nov 02, 2025, 01:49 PM IST
मैसूर में एक मां ने अपनी 10 दिन और 2 साल की बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी।

सार

मैसूर के बेट्टदपुरा में एक मां ने अपनी 10 दिन और 2 साल की बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मैसूर: पिरियापटना तालुक के बेट्टदपुरा के मुस्लिम ब्लॉक में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक मां ने अपनी 10 दिन और दो साल की बेटियों का गला काटने के बाद खुद भी गला काटकर आत्महत्या कर ली। गांव के मुस्लिम ब्लॉक के रहने वाले जमरूद पाशा की बेटी अरेबिया (22) ने अपने कमरे का दरवाज़ा बंद करके अपनी दस दिन की बच्ची और दो साल की बेटी अनाम का गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी जान दे दी।

जब पिता को इस बात का पता चला, तो उन्होंने कमरे का दरवाज़ा तोड़ा, तब जाकर यह घटना सामने आई। जमरूद पाशा ने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी पिरियापटना तालुक के अरेहल्ली गांव में अपनी बहन कुतेज के बेटे मुसाबिर से की थी। पहली बेटी के बाद, दस दिन पहले ही पिरियापटना के सरकारी अस्पताल में उसकी दूसरी बेटी का जन्म हुआ था।

कहा जा रहा है कि डिलीवरी के सात दिन बाद अरेबिया अपने पिता के घर बेट्टदपुरा के मुस्लिम ब्लॉक में आई थी। बेट्टदपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और अतिरिक्त पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँचे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेट स्पीच और हेट क्राइम कंट्रोल बिल-2025: इस राज्य में अब 1 लाख तक जुर्माना-2 साल की जेल!
UP Cold Wave Alert: रहिए तैयार! शुरू होने वाली है शीतलहरी-21 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे