Nagaland Firing : संसद में अमित शाह बोले- उग्रवादियों का इनपुट था, वाहन नहीं रुकने पर सेना ने गोलियां चलाईं

Published : Dec 06, 2021, 03:16 PM ISTUpdated : Dec 06, 2021, 04:00 PM IST
Nagaland Firing : संसद में अमित शाह बोले- उग्रवादियों का इनपुट था, वाहन नहीं रुकने पर सेना ने गोलियां चलाईं

सार

सेना की फायरिंग में मारे गए 14 लोगों के मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी गई है। इस इंक्वायरी का इंचार्ज मेजर जनरल रैंक के अधिकारी को बनाया गया है। जांच अधिकारी, नॉर्थईस्ट सेक्टर में तैनात हैं।

नई दिल्ली। नागालैंड में शनिवार शाम सेना फायरिंग में 15 लोगों की मौत के मामले पर आज विपक्ष हमलावर रहा। इसके बाद सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में इस घटना पर बयान दिया। राज्यसभा में शाह ने बताया कि सेना को मोन जिले के ओटिंग में उग्रवादियों के मूवमेंट की खुफिया सूचना मिली थी। इसी आधार पर 21 कमांडो ने संदिग्ध इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान एक वाहन वहां पहुंचा। सेना ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन चालक ने इसे रोकने की बजाय भगाने की कोशिश की। उग्रवादियों को ले जा रहे वाहन के संदेह में सेना ने उस पर गोली चलाई, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई।

फायरिंग के बाद पता चला कि यह गलत आईडेंटिटी का मामला है

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि उग्रवादियों को ले जा रहे वाहन के संदेह में, उस पर गोली चलाई गई। वाहन में सवार 8 लोगों में से 6 की मौत हो गई। बाद में पता चला कि यह गलत पहचान का मामला है। घायल हुए 2 अन्य लोगों को सेना ने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। उधर, घटना की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने सेना की यूनिट को घेर लिया और 2 वाहनों में आग लगा दी। उन पर हमला कर दिया। परिणामस्वरूप, सुरक्षा बलों का एक जवान शहीद हो गया और; कई अन्य जवान घायल हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों को आत्मरक्षा के लिए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग का सहारा लेना पड़ा। इससे 7 और नागरिकों की मौत हो गई, कुछ अन्य घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन-पुलिस ने स्थिति सामान्य करने की कोशिश की है। 

केंद्र सरकार ने गठित की एसआईटी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि सरकार ने घटना की जांच के लिए SIT गठित कर दी है। यह एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी जितना संभव है उतना मदद कर रही है। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। शाह ने कहा कि इस घटना के बाद कुछ लोगों ने 5 दिसंबर को असम राइफल्स की यूनिट पर तोड़ फोड़ की। मकान में आग लगा दी। इसके बाद असम राइफल्स को गोली चलानी पड़ी। इसमें एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गई। प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शाह ने कहा कि सेना ने इन मौतों पर अत्यधिक दुख व्यक्त किया है। घटना में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्रालय पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वे विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते वक्त इस बात का ध्यान दें कि जिससे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। 

सेना ने बैठाई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

वहीं, सेना की फायरिंग में मारे गए 14 लोगों के मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठा दी गई है। इस इंक्वायरी का इंचार्ज मेजर जनरल रैंक के अधिकारी को बनाया गया है। जांच अधिकारी, नॉर्थईस्ट सेक्टर में तैनात हैं।

सेना की फायरिंग में हुई थीं 13 मौतें, हिंसक झड़प में एक जवान शहीद 
नागालैंड के मोन जिले में यह घटना शनिवार शाम की है। सेना के सूत्रों के मुताबिक उस दिन खुफिया इनपुट मिला था कि उग्रवादियों का इलाके में मूवमेंट है। इस पर सेना सर्च ऑपरेशन चला रही थी। उधर, कुछ मजदूर एक पिकअप वाहन में अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सेना ने उन्हें उग्रवादी समझकर फायरिंग कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सेना से झड़प हो गई, जिसमें कुल 13 सिविलियंस और 1 आर्मी जवान की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने सेना की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना में रविवार को भी एक मौत हुई। इस तरह घटना में कुल 15 लोगों की मौत हो गई।  घटना के बाद से मोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:

Nagaland Firing: सीएम नेफ्यू रियो ने AFSPA को हटाने की मांग की, कहा-देश की छवि हो रही है धूमिल

Nagaland Firing: सेना ने कहा- हमला कर रहे थे भीड़ में शामिल लोग, सैनिकों ने आत्मरक्षा में चलाई गोली

Parliament Winter Session: पहले हफ्ते Rajya Sabha का 52% समय बर्बाद, 2 bill हुए पास, 22 प्राइवेट बिल पेश

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली