
लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
10 साल में 13 बार मिडिल-ईस्ट गए PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा- प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में मैंने UAE का दौरा किया था। आप जानकर हैरान होंगे कि जिस देश में हमारे देश के 25-30 लाख लोग रहते हैं। मेरा केरल सबसे ज्यादा वहां रहता है। लेकिन मेरे देश का प्रधानमंत्री 30 साल तक वहां नहीं गया। ऐसे में वहां जो मेरे भारतीय भाई-बहन रहते हैं, उन्हें क्या सम्मान मिलेगा। इसलिए मेरे दिल में एक दर्द था कि जहां मेरे केरल के भाई इतनी बड़ी संख्या में काम कर रहे हैं, मैं उनकी खबर पूछने जाऊंगा। पिछले 10 साल में मैं 13 बार मिडिल-ईस्ट गया हूं।
PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.