PM Modi Interview: मिडिल-ईस्ट से संबंधों पर PM मोदी ने 1st टाइम बताई चौंकाने वाली बातें

Published : Apr 23, 2024, 12:15 PM ISTUpdated : Apr 25, 2024, 12:44 PM IST
PM Modi on middle east relation

सार

PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मिडिल-ईस्ट के देशों के साथ भारत के संबंधों पर चर्चा करते हुए काफी कुछ कहा।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

सेलर-बायर से निकलकर एक व्यापक विकास की ओर बढ़ रहे हमारे रिश्ते

मिडिल-ईस्ट देशों के साथ भारत के संबंधों पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा- देश का दुर्भाग्य रहा कि पिछली सरकारों ने हमारे वेस्ट-एशिया के साथ जो संबंधों को मजबूत करना चाहिए, उस दिशा में कभी ध्यान नहीं दिया। हम दो ही काम करते थे, पहला- ऑयल इम्पोर्ट करते थे और दूसरा सस्ते मैनपावर को मजदूरी के लिए एक्सपोर्ट करते थे। आज हमारा रास्ता बहुत मजबूत है और सेलर-बायर से निकल कर एक व्यापक विकास की ओर जा रहा है। अब हमारे यूएई के साथ ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है। यानी मल्टीडायमेंशनल एक्टिविटी ये हम आज कर रहे हैं। आज टेक्नोलॉजी और सर्विसेज भी हम एक्सपोर्ट कर रहे हैं। हमारी यूनिवर्सिटीज वहां काम करने लगी हैं। एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स के लिए हमारा समझौता हुआ है।

UAE को लेकर पीएम ने बताई चौंकाने वाली बात

पीएम मोदी ने आगे कहा- प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में मैंने UAE का दौरा किया था। आप जानकर हैरान होंगे कि जिस देश में हमारे देश के 25-30 लाख लोग रहते हैं। मेरा केरल सबसे ज्यादा वहां रहता है। लेकिन मेरे देश का प्रधानमंत्री 30 साल तक वहां नहीं गया।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?