जापान के पीएम फुमियो किशिदा के साथ नरेंद्र मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक, हथियारों के निर्माण में सहयोग पर हुई बात

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) और नरेंद्र मोदी के बीच नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान भारत और जापान ने मिलकर हथियार बनाने पर बात की। 

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) सोमवार को दो दिन की यात्रा पर भारत आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस के बाहर उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान भारत और जापान के बीच मिलकर हथियार बनाने समेत कई मुद्दों पर बात हुई।

जापान के पीएम के साथ बातचीत के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले एक साल में प्रधानमंत्री किशिदा और मैं कई बार मिले हैं। हर बार मैंने भारत-जापान संबंधों के प्रति उनकी पॉजिटिविटी और प्रतिबद्धता को महसूस किया है। इसलिए आज उनकी यात्रा हमारे आपसी सहयोग का मोमेंटम बनाए रखने के लिए बहुत उपयोगी रहेगी।"

Latest Videos

उन्होंने कहा, "आज की हमारी मुलाकात एक और कारण से भी खास है। इस साल भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान जी 7 की। इसलिए अपनी-अपनी प्राथमिकताओं और हितों पर साथ मिलकर काम करने का यह उत्तम अवसर है। आज मैंने प्रधानमंत्री किशिदा को भारत की जी20 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बताया। हमारी जी 20 अध्यक्षता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज देना है।"

भारत- जापान की साझेदारी से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति को बढ़ावा मिलता है
मोदी ने कहा, "भारत-जापान स्पेशल स्ट्रेटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय पटल पर रूल ऑफ लॉ के सम्मान पर आधारित हैं। इस साझेदारी को मजबूत बनाना दोनों देशों के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, इससे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा भी मिलता है।"

रक्षा उपकरण और टेक्नोलॉजी सहयोग पर हुई बात
नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज की हमारी बातचीत में हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। हमने रक्षा उपकरण और टेक्नोलॉजी सहयोग, व्यापार, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी पर बात की। सेमीकंडक्टर और अन्य क्रिटिकल टेक्नोलॉजी में विश्वस्त सप्लाई चेन के महत्व पर भी हमारे बीच चर्चा हुई।”

उन्होंने कहा, "पिछले साल हमने अगले पांच साल में भारत में 3.20 लाख करोड़ रुपए के जापानी निवेश का लक्ष्य तय किया था। यह संतोष का विषय है कि इस दिशा में अच्छी प्रगति हुई है। आज प्रधानमंत्री किशिदा ने मुझे मई महीने में हिरोशिमा में होने वाली जी 7 लीडर समिट में आने का निमंत्रण दिया है। इसके कुछ महीनों बाद सितंबर में जी20 लीडर समिट के लिए मुझे प्रधानमंत्री किशिदा का फिर से स्वागत करने का अवसर मिलेगा।"

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस