National Cinema Day: सिर्फ 75 रुपए में फिल्म देखने का मौका, जानें कैसे बुक होगी ऑनलाइन टिकट

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MIA यानी) 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाने जा रहा है। इस इवेंट को मनाने के लिए एसोसिएशन दर्शकों को सिर्फ 75 रुपए में फिल्मों के टिकट्स ऑफर कर रहा है।

National Cinema Day 2022: मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MIA यानी) 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाने जा रहा है। इस इवेंट को मनाने के लिए एसोसिएशन दर्शकों को सिर्फ 75 रुपए में फिल्मों के टिकट्स ऑफर कर रहा है। 23 सितंबर को देशभर के करीब 4 हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में ऑनलाइन मूवी टिकट मिलेंगे।

300 की टिकट सिर्फ 75 रुपए में : 
पहले राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को मनाने की तारीख 16 सितंबर, 2022 तय की गई थी। हालांकि, बाद में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इस तारीख को आगे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया। यानी अब शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा। बता दें कि आम दिनों में जहां दर्शकों को किसी भी फिल्म का टिकट खरीदने के लिए 300 से लेकर 1200 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं, वहीं नेशनल सिनेमा डे पर सिर्फ 75 रुपए में टिकट मिल जाएगी। 

Latest Videos

इन थिएटर्स में मिलेगी सुविधा : 
नेशनल सिनेमा डे के मौके पर सिर्फ 75 रुपए में फिल्म देखने का मौका है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यह सुविधा 4000 स्क्रीन्स पर ऑफर कर रहा है। जिन मल्टीप्लेक्स में यह सुविधा मिलेगी, उनमें पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कॉर्निवल, मिराज, सिटी प्राइड, एशिया, मुक्ता A2, मूवी टाइम, वेव, M2K और डिलाइट जैसे थिएटर्स शामिल हैं। 

कैसे बुक कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट?
स्टेप 1- सबसे पहले मल्टीप्लेक्सेस जैसे PVR, Cinepolis या किसी अन्य की वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2-  इसके बाद मांगी गई डिटेल्स डालकर साइन-अप या लॉग-इन करें।
स्टेप 3 - उसके बाद अपने शहर और उस एरिया में मौजूद थिएटर्स को चुनें।
स्टेप 4 - अब उस फिल्म को सर्च करें, जिसे आप देखना चाहते हैं।
स्टेप 5 - इसके बाद टाइम सिलेक्ट करें और फिर यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी तरीके से ऑनलाइन पेमेंट करने की प्रॉसेस फॉलो करें। 

ये भी देखें : 
'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस ने फेरा दर्शकों की उम्मीद पर पानी, अब 75 रुपए में नहीं मिलेगा फिल्म का टिकट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी