
National DCGA Issues Notice To Indigo: नागर विमानन महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसका कारण है कि इंडिगो ने लगभग 1,700 पायलटों का सिम्युलेटर प्रशिक्षण सही तरीके से नहीं कराया।
सिम्युलेटर प्रशिक्षण एक कंप्यूटर सिस्टम होता है, जिसमें पायलटों को हवाई जहाज उड़ाने की असली जैसी हालत का अभ्यास कराया जाता है। इससे उनकी उड़ान के दौरान होने वाली मुश्किलों को समझने और सही तरीके से सामना करने की क्षमता बढ़ती है। डीजीसीए ने एयरलाइन से मिले दस्तावेज और जवाबों की जांच के बाद यह नोटिस जारी किया है ताकि इंडिगो इस मामले में अपनी सफाई दे सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिगो ने करीब 1,700 पायलटों का ट्रेनिंग ऐसा सिम्युलेटर पर कराया, जो कालीकट, लेह और काठमांडू जैसे हवाई अड्डों पर उड़ान भरने के लिए सही नहीं था। इसमें कमांड पायलट और प्रथम अधिकारी दोनों शामिल हैं। इंडिगो ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: भारत में 3 करोड़ आवारा कुत्ते, 3500 शेल्टर, कैसे होगा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन?
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे को दो महीने पूरे होने पर मृतकों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा रखी गई। मेघानीनगर इलाके में हादसे की जगह पर मोमबत्ती जलाकर लोग अपनी संवेदनाएं जताई। अमेरिका से आए विमान विशेषज्ञ माइक एंड्रयूज भी पीड़ित परिवारों से मिलने आए थे। उनके साथ 20 से 25 परिवार के सदस्य इस श्रद्धांजलि में शामिल हुए। 12 जून को एयर इंडिया का बोइंग विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोग और जमीन पर 19 लोग मारे गए थे। इसमें चार मेडिकल छात्र भी शामिल थे।