National Herald case: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार से ED ने पूछा- कहां से लाए दान के पैसे

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार उनसे यंग इंडियन को दिए गए दान के बारे में सवाल किए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2022 8:52 AM IST / Updated: Oct 07 2022, 02:26 PM IST

नई दिल्ली। ईडी (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार से पूछताछ की। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बुलाया गया था। 

एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी ऑफिस में जाने से पहले शिवकुमार ने कहा, "मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मेरे मन में कानून का सम्मान है। मुझे नहीं पता कि क्यों बुलाया गया है। नोटिस मिलने के बाद मैंने 7 अक्टूबर बदले आगे समय देने का अनुरोध किया था, लेकिन एजेंसी ने कहा कि आपको 7 को ही आना होगा। इसलिए आज मैं यहां आया हूं।" 

भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर आए दिल्ली
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कर्नाटक में है। शिवकुमार यात्रा में शामिल थे। वह गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ पैदल चले थे। ईडी के समन के चलते यात्रा बीच में छोड़कर शुक्रवार को उन्हें दिल्ली आना पड़ा। इससे पहले 19 सितंबर को शिवकुमार दिल्ली में ईडी के सामने पेश हुए थे। उनसे आय से अधिक संपत्ति के कथित कब्जे से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में पूछताछ की गई थी।

यह भी पढ़ें- भैंसों ने तोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की नाक, RPF ने केस कर मालिकों से कहा- क्यों की ऐसी खता, अब मिलेगी सजा

शिवकुमार और उनके सांसद भाई डी के सुरेश ने यंग इंडियन को दान दिया था। ईडी इस संबंध में पूछताछ से जानकारी ले रही है। सूत्रों के अनुसार ईडी पता करना चाहती है कि शिवकुमार ने यंग इंडियन को कितने पैसे दान दिए और ये पैसे कहां से जुटाए गए। तेलंगाना कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष जे गीता रेड्डी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं से भी एजेंसी ने उनके द्वारा पहले किए गए इसी तरह के लेनदेन के संबंध में पूछताछ की है। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पिछले कुछ महीनों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: 3 राज्यों में 35 जगहों पर ED ने की छापेमारी, केजरीवाल बोले- हो रही गंदी राजनीति
 

Share this article
click me!