पंजाब कांग्रेस अब सिद्धू के हाथ; बोले-मैं मोटी चमड़ी का हूं,फर्क नहीं पड़ता, कैप्टन को याद आई उन दिनों की बात

पंजाब कांग्रेस के नये अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की आज ताजपोशी हो गई। इस कार्यक्रम से पहले विरोधी टीम के कैप्टन यानी अमरिंदर सिंह ने सभी विधायकों को चाय पार्टी दी।

चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से मची कलह को फिलहाल विराम लग गया है। आज नये कैप्टन नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी हो गई। सिद्धू की ताजपोशी के समय मंच पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पार्टी के प्रदेश प्रभारी महासचिव हरीश रावत मौजूद थे। कार्यक्रम में बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि वे सिद्धू को बचपन से जानते हैं। सिद्धू जब पैदा हुए थे, तब उनका कमीशन(आर्मी ज्वाइनिंग) हुआ था। सिद्धू के पिता से मेरा तब का रिश्ता है, जब 1970 में मैंने फौज छोड़ी थी। तब सिद्धू की माताजी ने मुझे राजनीति में आने की सलाह दी थी।

मेरी चमड़ी मोटी है
लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सिद्धू ने अपने भाषण में एक भी बार कैप्टन का जिक्र नहीं किया। उन्होंने किसानों से लेकर ड्रग्स के मुद्दे पर बात रखी। साथ ही कहा कि वे सबका आशीर्वाद लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा-मैं सरेआम कहता हूं कि मेरी चमड़ी मोटी है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पंजाब कैसे ऊपर उठेगा..उनका बस यही जुनून है।

Latest Videos

pic.twitter.com/CncnJizZNp

सिद्धू ने विरोधी टीम के कैप्टन यानी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को भी कार्यक्रम में आने का न्यौता भेजा था। अमरिंदर सिंह ने न्यौते काे स्वीकार किया। सिद्धू की ताजपोशी से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी के सभी विधायकों को पंजाब भवन में चाय पार्टी दी। बता दें कि अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वे इस कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे। सीएम कैप्टन को जो इन्विटेशन लेटर दिया गया था, उस पर नव नियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साइन हैं। एक दिन पहले पंजाब कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष संगत सिंह गिलजियां और कुलजीत सिंह ने मोहाली स्थित फार्म हाउस में कैप्टन से मुलाकात कर उनको ताजपोशी वाले कार्यक्रम में आने का आमंत्रण पत्र दिया था।

पंजाब में सिद्धू को कमान सौंपे जाने के मायने
पांच राज्यों के साथ अगले साल पंजाब में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सिद्धू और कैप्टन के बीच चल रहे विवाद ने पार्टी के लिए तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी। सिद्धू पंजाब में एक बड़ा चेहरा हैं। बता दें पंजाब में 57.67% सिख, जबकि 38.49% हिंदू हैं। इन दोनों में अनुसूचित जाति की संख्या 31.94% है। 

ऐसे हैं सिद्धू जी
पंजाब में कांग्रेस के सीनियर नेता सिद्धू को राजनीति के साथ-साथ कॉमेडी में भी किंग कहा जाता है। 'द कपिल शर्मा शो' में उनका ठोको ताली वाला डॉयलाग जमकर हिट हुआ था। वह शो में गरू के नाम से फेमश थे। सिद्धू ने साल 2019 तक शो की जज की कुर्सी संभाली थी। हालांकि पुलवामा अटैक पर दिए एक विवादित बयान के बाद सिद्धू पाजी को शो से निकाला गया था।

pic.twitter.com/Gipi2we3Hp

यह भी पढ़ें
पंजाब के 'कैप्टन' बनने के बाद गांधी फैमिली के आगे 'नतमस्तक' हुए सिद्धू, शेयर की नेहरू के साथ पिता की तस्वीर
पंजाब के कप्तान बने सिद्धू ने टीम के साथ किया 'पावर शो', स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंचे गुरु
सिद्धू के घर बंटी मिठाई, कैप्टन को मनाने पहुंचे रावत, हाईकमान को डर हाथ से न निकल जाए 'पंजाब'

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?