VIDEO: PM ने नीरज से फोन पर की बात, जानें क्यों पूछा-आपकी मां भी खेलती थीं क्या?

पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात की और उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई दी। पीएम ने चोपड़ा से उनकी चोट को लेकर भी पूछा।

खेल डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर इस सफलता के लिए नीरज को बधाई थी।

 

Latest Videos

 

पीएम नरेंद्र मोदी और नीरज चोपड़ा के बीच हुईं ये बातें

नीरज चोपड़ा- हैलो, नमस्ते सर

नरेंद्र मोदी-नीरज बहुत-बहुत-बहुत बधाई आपको।

नीरज चोपड़ा- धन्यवाद सर

नरेंद्र मोदी- आपने देश का नाम फिर एक बार रोशन कर दिया। पूरा देश, मैं देख रहा था रात को 1 बजे भी करोड़ों लोग आपकी तरफ आशा की नजर से देख रहे थे।

नीरज चोपड़ा- सबकी उम्मीद थी गोल्ड की, लेकिन चोट के चलते जितना जोर लगाना चाहता था लगा नहीं पाया। उसका थोड़ा सा वो (अफसोस) है।

नरेंद्र मोदी- इंजरी का क्या किया जाए भाई?

नीरज चोपड़ा- वही फैसला लेंगे सर टीम के साथ। कंपटिशन काफी तगड़ा था। ऐसी स्थिति में भी थ्रो करना और देश के लिए मेडल लाना, इसकी खुशी है।

नरेंद्र मोदी- चलिए आपने तो बहुत अच्छा किया है। आपने तो पिछली बार मुझे याद है अपने प्रतिद्वंद्वी के खेल की तारीफ की थी। आपने तब भी कहा था कि उसका मुकाबला तगड़ा होता है। इंजरी के बाद भी आप इतनी मेहनत करने गए। मैं समझता हूं कि हमारी युवा पीढ़ी को भी आश्चर्य होता होगा।

नीरज चोपड़ा: बिल्कुल सर, काफी अच्छा रहा। अब खेल में तो यह चलता रहेगा। आगे और मेहनत करेंगे।

नरेंद्र मोदी- आपकी माता जी भी कभी खेल-कूद में रहीं थीं क्या?

नीरज चोपड़ा: नहीं सर, परिवार से कभी कोई नहीं रहा, लेकिन हां हरियाणा में खेल का माहौल जरूर है। इसलिए कुछ न कुछ बचपन में खेली होंगी।

नरेंद्र मोदी- अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने जो बातें की हैं उससे खेल परिवार की भावना झलकती है। उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने वाले को भी अपना बेटा बताया है। यह सच्ची खेल भावना है। मैं आपके परिवार को भी बधाई देता हूं।

नीरज चोपड़ा: सर, खेल में यह होता रहता है। अपना दिन रहता था तो गोल्ड जीतते थे। अब अरसद ने जीता है। जिसका दिन होता है उसी को उस दिन मिलता है।

नरेंद्र मोदी- ये बात तो है ही, लेकिन आपलोग बहुत मेहनत करते हैं। इंजरी के बाद भी आपने जो मेहनत की है वो बहुत अद्भुत है जी। आप अपने मन से गोल्ड निकाल दीजिए। आप खुद ही बहुत बड़ा गोल्ड हैं। दो बार ओलंपिक जीतने वाले बहुत गिने-चुने लोग होते हैं। आपने उसमें अपना नाम दर्ज करा दिया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान