VIDEO: PM ने नीरज से फोन पर की बात, जानें क्यों पूछा-आपकी मां भी खेलती थीं क्या?

Published : Aug 09, 2024, 03:11 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 03:24 PM IST
Neeraj Chopra

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात की और उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई दी। पीएम ने चोपड़ा से उनकी चोट को लेकर भी पूछा।

खेल डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर इस सफलता के लिए नीरज को बधाई थी।

 

 

पीएम नरेंद्र मोदी और नीरज चोपड़ा के बीच हुईं ये बातें

नीरज चोपड़ा- हैलो, नमस्ते सर

नरेंद्र मोदी-नीरज बहुत-बहुत-बहुत बधाई आपको।

नीरज चोपड़ा- धन्यवाद सर

नरेंद्र मोदी- आपने देश का नाम फिर एक बार रोशन कर दिया। पूरा देश, मैं देख रहा था रात को 1 बजे भी करोड़ों लोग आपकी तरफ आशा की नजर से देख रहे थे।

नीरज चोपड़ा- सबकी उम्मीद थी गोल्ड की, लेकिन चोट के चलते जितना जोर लगाना चाहता था लगा नहीं पाया। उसका थोड़ा सा वो (अफसोस) है।

नरेंद्र मोदी- इंजरी का क्या किया जाए भाई?

नीरज चोपड़ा- वही फैसला लेंगे सर टीम के साथ। कंपटिशन काफी तगड़ा था। ऐसी स्थिति में भी थ्रो करना और देश के लिए मेडल लाना, इसकी खुशी है।

नरेंद्र मोदी- चलिए आपने तो बहुत अच्छा किया है। आपने तो पिछली बार मुझे याद है अपने प्रतिद्वंद्वी के खेल की तारीफ की थी। आपने तब भी कहा था कि उसका मुकाबला तगड़ा होता है। इंजरी के बाद भी आप इतनी मेहनत करने गए। मैं समझता हूं कि हमारी युवा पीढ़ी को भी आश्चर्य होता होगा।

नीरज चोपड़ा: बिल्कुल सर, काफी अच्छा रहा। अब खेल में तो यह चलता रहेगा। आगे और मेहनत करेंगे।

नरेंद्र मोदी- आपकी माता जी भी कभी खेल-कूद में रहीं थीं क्या?

नीरज चोपड़ा: नहीं सर, परिवार से कभी कोई नहीं रहा, लेकिन हां हरियाणा में खेल का माहौल जरूर है। इसलिए कुछ न कुछ बचपन में खेली होंगी।

नरेंद्र मोदी- अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने जो बातें की हैं उससे खेल परिवार की भावना झलकती है। उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने वाले को भी अपना बेटा बताया है। यह सच्ची खेल भावना है। मैं आपके परिवार को भी बधाई देता हूं।

नीरज चोपड़ा: सर, खेल में यह होता रहता है। अपना दिन रहता था तो गोल्ड जीतते थे। अब अरसद ने जीता है। जिसका दिन होता है उसी को उस दिन मिलता है।

नरेंद्र मोदी- ये बात तो है ही, लेकिन आपलोग बहुत मेहनत करते हैं। इंजरी के बाद भी आपने जो मेहनत की है वो बहुत अद्भुत है जी। आप अपने मन से गोल्ड निकाल दीजिए। आप खुद ही बहुत बड़ा गोल्ड हैं। दो बार ओलंपिक जीतने वाले बहुत गिने-चुने लोग होते हैं। आपने उसमें अपना नाम दर्ज करा दिया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला