जान बचाने रस्सियों पर लटके नेता, 10 PHOTO में 'बदहाल नेपाल' की बदरंग तस्वीर

Published : Sep 11, 2025, 05:04 PM IST

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने जहां प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और दूसरे कई मंत्रियों के घरों में आग लगा दी, वहीं कुछ को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करना पड़ा। जनता के गुस्से से नेताओं को बचाने का एक वीडियो सामने आया, जिसमें कई नेता रस्सी में लटके दिख रहे हैं।

PREV
110

नेपाल में भड़की हिंसा के बाद जनता ने नेताओं को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान एक मकान की छत से कुछ नेताओं को हेलिकॉप्टर में रस्सी बांधकर निकालना पड़ा। इस दौरान एक ही रस्सी पर कई लोग लटके दिखे। 

210

नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित सबसे ऊंचे हिल्टन होटल को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। यह होटल जुलाई 2024 में बनकर तैयार हुआ था। इसे बनाने में 500 करोड़ भारतीय रुपए खर्च हुए थे।

310

नेपाल के झापा में बुधवार को कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद जले हुए अवशेषों के पास बैठा एक शख्स।

410

बुधवार को काठमांडू में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा हिल्टन होटल में आग लगा दी गई, जिसके बाहर सड़क पर मलबा पड़ा हुआ है।

510

नेपाल के झापा में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सड़क पर वाहनों के जले हुए अवशेष।

610

काठमांडू में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कांतिपुर मीडिया समूह के हेडक्वार्टर में आग लगा दी।

710

बुधवार को काठमांडू में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा नेपाल के राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई, जिसके बाद वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया।

810

झापा में बुधवार को कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद सड़क से मलबा हटाते लोग।

910

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद उग्र भीड़ ने जहां-तहां सरकारी वाहनों को फूंक दिया। सड़कों पर अब भी इनका मलबा बिखरा हुआ है। 

1010

नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंसा के बाद एक सड़क का नजारा। पूरी बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे भारी नुकसान पहुंचा है। 

Read more Photos on

Recommended Stories