पुरानी राह पर फिर से चले CM केजरीवाल! ED के समन को 7वीं बार धता साबित कर पेश होने से किया इनकार

Published : Feb 26, 2024, 10:49 AM IST
KEJRIWAL

सार

पिछले कई बार की तरह अरविंद केजरीवाल ने ED के समन पर कोई भी प्रतिक्रिया न देते हुए पूछताछ से किनारा ले लिया। केजरीवाल ने एक बार फिर ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की सलाह दे दी और इस तरह से ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया।

CM केजरीवाल। दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज सोमवार (26 फरवरी) को  प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करने वाली थी। हालांकि, पिछले कई बार की तरह अरविंद केजरीवाल ने ED के समन पर कोई भी प्रतिक्रिया न देते हुए पूछताछ से किनारा ले लिया। केजरीवाल ने एक बार फिर ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की सलाह दे दी और इस तरह से ED के सामने पेश होने से इनकार कर दिया। बता दें कि केजरीवाल ने ED के साथ 1 या 2 बार नहीं बल्कि 7 बार किया है, जब केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने से साफ तौर पर मना कर दिया है।

बता दें, बीते गुरुवार को ईडी ने सीएम केजरीवाल को 7वां समन भेजा था और 26 फरवरी को पूछताछ में शामिल होने को कहा था। इससे पहले कई मौकों पर सीएम केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। 7वें समन पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि कानूनी परामर्श के बाद ही ED के समन का मुख्यमंत्री केजरीवाल जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी तहखाने में जारी रहेगी हिंदुओं की प्रार्थना, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को किया खारिज

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत