Delhi School Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप, ई-मेल से दी गई थी यह धमकी

Published : Apr 26, 2023, 10:47 AM ISTUpdated : Apr 26, 2023, 05:30 PM IST
delhi public school

सार

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) में बम की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल परिसर में जांच शुरू की। 

Delhi Public School Bomb Threat. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) में बम की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल परिसर में जांच शुरू की। मौके पर फायर सर्विस की गाड़ियां भी पहुंची हैं और पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। मौके पर अभिभावक भी पहुंचे और बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया। वहीं, बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है और परिसर की जांच-पड़ताल की जा रही है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी

इससे पहले बीते 12 अप्रैल को भी एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया था। दिल्ली के स्कूलों में इस तरह के धमकी भरे ईमेल पहले भी मिलते रहे हैं। 12 अप्रैल को डिफेंस कॉलोनी के इंडियन स्कूल को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था जिसके बाद बच्चों से स्कूल को खाली करवाकर जांच की गई लेकिन वह सिर्फ अफवाह ही निकली।

दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली पब्लिक स्कूल की जांच में अगर कहीं बम नहीं मिलता है तो फिर से इसे शरारती बच्चों की हरकत बताया जा सकता है। पिछली बार बम स्क्वायड ने करीब 2 घंटे तक स्कूल परिसर की सघन जांच की थी लेकिन कुछ भी नहीं मिला था। फिर इसे कोरी अफवाह मानकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। हालांकि अभिभावकों का कहना है कि पुलिस को ऐसे शरारती तत्वों को सबक जरूर सिखाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न होने पाए। कुछ दिन पहले पटना रेलवे स्टेशन पर भी बम की अफवाह से हड़कंप मच गया था। हालांकि जांच के बाद वह भी अफवाह निकला।

यह भी पढ़ें

Mann Ki Baat@100: कॉन्क्लेव में जारी होगा 100 रुपए का स्पेशल सिक्का, मुस्लिम समुदाय को भी साधेगी बीजेपी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़