
Mann Ki Baat. पीएम मोदी के मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का 100वां एपिसोड इस बार रविवार को आयोजित किया जाना है। वहीं इस कार्यक्रम को शानदार और ऐतिहासिक बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में मन की बात कान्क्लेव का भी आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी ने 3 अक्टूबर 2014 को विजया दशमी के शुभअवसर पर मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत की थी, जिसके 99 एपिसोड पूरे हो चुके हैं।
प्रसार भारती करेगा कान्क्लेव का आयोजन
मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए प्रसार भारती द्वारा मन की बात कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस चर्चा में भाग लेने के लिए अभिनेता आमिर खान, रविना टंडन सहित ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित रिकी केज भी पहुंचेंगे। इसके अलावा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम को अलग-अलग सत्रों में कई मशहूर हस्तियां संबोधित करेंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे जबकि समापन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।
100 रुपए के विशेष सिक्के होंगे जारी
कार्यक्रम के दौरान प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस वेमपति की लिखी किताब कलेक्टिव स्पिरीट-कंक्रीट एक्शन का भी विमोचन होगा। इसके अलावा कार्यक्रम पर आधारित डाक टिकट लांच किया जाएगा। इस अवसर पर 100 रुपएके विशेष सिक्के भी जारी किए जाएंगे। 30 अप्रैल को 100वें एपिसोड को सुनने के लिए क्यूआर कोड जारी किया जाएगा, जिसे स्कैन करके कहीं भी इसे सुना जा सकता है। यह रेलयात्रा करने वोलों के लिए सुविधाजनक होगा।
बीजेपी ने बनाई खास रणनीति
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रेसीडेंट जमाल सिद्दिकी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के लिए 2150 स्थानों पर आयोजन किया जा रहा है। इनमें से 200 धार्मिक स्थान हैं। यह कार्यक्रम मदरसा, दरगाह, चर्च और गुरूद्वारा में भी आयोजित किया जाएगा। मौलवी, मौलाना और मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिद्दीकी ने कहा कि हम लगातार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पूरी जानकारी दे रहे हैं। हमारा उद्देश्य यह भी है कि मुस्लिम समुदाय को कार्यक्रम से जोड़ा जाए और उन तक प्रधानमंत्री मोदी के मैसेज को पहुंचाया जाए।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.