
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण ने भारत की स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर डाला है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है। इसके पीछे भारत को दुनियाभर से मिल रही मदद है। छोटे-बड़े सभी मित्र देश भारत के साथ इस महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। यह वजह है कि कुछ दिन पहले तक ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाओं और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स की कमी से परेशान भारत में स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर बेहतर हो रही हैं। दुनियाभर से रोज मदद पहुंच रही है। वहीं, स्थानीयस्तर पर भी सरकारें, औद्योगिक घराने और स्वयंसेवी संगठन अपने-अपने स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में मदद कर रहे हैं।
आइए जानते हैं भारत को कहां से क्या मदद मिल रही है...
दिल्ली: गुजरात के हापा से स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस 224.67 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ राजधानी दिल्ली पहुंची।
दुनियाभर से मिली मदद: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया भारत को विश्व सहायता के रूप में 6,738 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 3,856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 16 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 4,668 वेंटीलेटर/बाई पीएपी/सी पीएपी, 3 लाख से ज़्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले। इस सहायता को राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को रवाना कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ ही बेड की संख्या बढ़ाने के लिए वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। एम्स में अंतर्राष्ट्रीय विमानन कंपनी बोईंग के माध्यम से 200 बेड का वेंटिलेटर युक्त डेडिकेटेड कोविड अस्पताल उपलब्ध किया जा रहा है।
आंध्र प्रदेश: INS ऐरावत सिंगापुर से मेडिकल उपकरण लेकर विशाखापत्तनम पहुंचा।रियर एडमिरल इस्टर्न फ्लीट कमांडर ने बताया, ''इसमें 8 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक हैं, 3600 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं और 10,000 से ज्यादा टेस्ट किट हैं।''
ऑक्सीजन: एक्सप्रेस मेडिकल ऑक्सीजन के 6 कंटेनर के साथ झारखंड के टाटानगर से कर्नाटक के बेंगलुरु जा रही है।
दिल्ली: गुजरात के हापा से स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस 224.67 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ राजधानी दिल्ली पहुंची।
दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने द्वारका के माउंट कार्मेल स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर का दौरा किया, स्कूल ने अपने ऑडिटोरियम में कोविड केयर सेंटर तैयार किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि यहां क़रीब 40 बेड हैं जिन पर ऑक्सीजन भी है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में मरीज़ों की संख्या घटी है और पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है। आज दिल्ली को जो ऑक्सीजन मिल रही है वो अस्पतालों की ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए सही है। वहीं, दिल्ली के ही सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने रकाब गंज गुरुद्वारे में आज से 400 बेड का कोविड आइसोलेशन और ट्रीटमेंट सेंटर शुरू किया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सेंटर का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस सेंटर को LNJP अस्पताल के साथ जोड़ा गया है।
दक्षिण कोरिया: यहां से 230 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेग्युलेटर के साथ 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 100 निगेटिव प्रेशर आइसोलेशन स्ट्रेचर की पहली खेप कल दिल्ली पहुंच गई। दूसरी खेप मंगलवार को आएगी।
कतर: आईएनएस त्रिकंद कतर से दो 27 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे कंटेनरों के साथ मुंबई पहुंचा। एसओ कैप्टन हरीश बहुगुणा ने बताया कि जहाज ने 5 मई को कतर के हमद पोर्ट से ऑक्सीजन कंटेनरों की पहली खेप मंगाई। इसे फ्रेंच मिशन ने ऑक्सीजन सॉलिडैरिटी ब्रिज (एकजुटता) के हिस्से के रूप में उपलब्ध कराई है।
दिल्ली: गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर में आज से COVID केयर सेंटर शुरू हुआ। इसमें 300 बेड की क्षमता है। इस सेंटर के लिए अमिताभ बच्चन ने 2 करोड़ रुपए की सहायता दी है। इसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने उन्हें शुक्रिया कहा।
इजरायल: कल रात इजराइल से 1300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 400 वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर पहुंचे।
इंडोनेशिया: भारतीय वायु सेना का विमान इंडोनेशिया से 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर भारत पहुंचा।
मध्य प्रदेश: कल भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेहरू स्टेडियम में बने कोविड क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कई लोगों के घर छोटे होते हैं वे अपने घर पर क्वारंटीन नहीं हो पाते हैं। वे यहां रहे, यहां सारी व्यवस्थाएं हैं। उनकी यहां पूरी देखभाल की जाएगी। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने MOIL लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। CM ने कहा, "MOIL 350 बेड के कोविड केयर सेंटर को राज्य में लगाएगा। सभी ऑक्सीजन बेड होंगे। MOIL 50 वेंटिलेटर और 350 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी देगा।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.