एंटीलिया केसः दो और लोग अरेस्ट, NIA कर चुका है अबतक सात लोगों को गिरफ्तार

25 फरवरी को दक्षिण मुंबई के पैडर रोड पर स्थित एंटीलिया से करीब 300 मीटर दूरी पर विस्फोटकों से भरी स्कार्पियो बरामद हुई थी। इसमें एक धमकी भरा लेटर भी था। 5 मार्च को मामले में एक नया मोड़ आ गया। स्कार्पियो मालिक तक जबतक पुलिस पहुंचती तबतक मनसुख हिरेन नामक गाड़ी मालिक की हत्या हो चुकी थी। 

मुंबई। एंटीलिया केस में एनआईए ने दो और लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार दोनों लोगों पर इस केस के आरोपी सचिन वझे तक जिलेटिन की छड़ें पहुंचाने का आरोप है। एनआईए ने दोनों आरोपियों को मुंबई मलाड के कुरार गांव से अरेस्ट किया है। 

यह भी पढ़ेंः धारावी हो गई कोरोना मुक्त, एशिया के सबसे बड़े स्लम में जीरो कोविड केस

Latest Videos

गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

दोनों आरोपियों संतोष शेलार और आनंद जाधव को मंगलवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 21 जून तक के लिए एनआईए की कस्टडी दे दी। 

एंटीलिया केस में यह सातवीं गिरफ्तारी

एंटीलिया केस में अबतक सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। एनआईए ने पूर्व एपीआई सचिन वझे, पूर्व एपीआई रियाज काजी, पूर्व इंस्पेक्टर सुनील माने, पूर्व कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट बुकी नरेश गोरे को अरेस्ट किया है। अब संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः सुरेश रैना की ऑटोबायोग्राफी ‘बिलीव’ रिलीजः बोले-सबको शुक्रिया कहने के लिए लिखी यह किताब

यह है पूरा मामला

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर बरामद स्कार्पियो में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई के पैडर रोड पर स्थित एंटीलिया से करीब 300 मीटर दूरी पर विस्फोटकों से भरी स्कार्पियो बरामद हुई थी। इसमें एक धमकी भरा लेटर भी था। 5 मार्च को मामले में एक नया मोड़ आ गया। स्कार्पियो मालिक तक जबतक पुलिस पहुंचती तबतक मनसुख हिरेन नामक गाड़ी मालिक की हत्या हो चुकी थी। उसका शव रेती बंदर की खाड़ी में मिली थी। मुंबई एटीएस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया और जांच तेज किया। हालांकि, कुछ ही दिनों में यह मामला एनआईए को दे दिया गया। एनआईए ने मुंबई पुलिस के सचिन वझे को गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ेंः बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हाथ जोड़कर कर दी भावुक अपील, बीजेपी विधायकों का डेलीगेशन गया था मिलने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts