निर्मला सीतारमण ने लिया उन 2 लोगों को नाम, जिनके कार्यकाल में देश के बैंक सबसे खराब हालत में थे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल में बैंक सबसे बुरे दौर में थे। मंगलवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में स्पीच देते हुए सीतारमण ने कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को संभालना उनकी प्राथमिक है।
 

न्यूयॉर्क. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल में बैंक सबसे बुरे दौर में थे। मंगलवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में स्पीच देते हुए सीतारमण ने कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को संभालना उनकी प्राथमिक है।

बैंकों की आज जो हालत है उसका जिम्मेदार कौन?

Latest Videos

- सीतारमण ने कहा, लोग ये जानना चाहते हैं कि बैंकों की आज जो हालत है उसके लिए कौन जिम्मेदार है? राजन एक अच्छे स्कॉलर हैं। उन्होंने उस वक्त आरबीआई का गवर्नर बनना तय किया था जब भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर थी।

- रघुराम राजन ने कुछ दिन पहले एक व्याख्यान में कहा था कि अपने पहले कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था पर बेहतर काम नहीं किया था क्योंकि सरकार अत्यंत केंद्रीकृत थी। इस बयान पर टिप्पणी करते हुए सीतारमण ने कहा,मुझे यकीन है कि डॉ. राजन इस बात से सहमत होंगे कि मनमोहन सिंह का भारत के प्रति एक जैसा और स्पष्ट तौर पर व्यक्त दृष्टिकोण रहा होगा।

- सीतारमण ने आगे कहा कि अगर यह महसूस किया जाता है कि अब एक केंद्रीकृत नेतृत्व हो गया है, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि बहुत ही लोकतांत्रिक नेतृत्व ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?