निर्मला सीतारमण ने लिया उन 2 लोगों को नाम, जिनके कार्यकाल में देश के बैंक सबसे खराब हालत में थे

Published : Oct 16, 2019, 03:28 PM ISTUpdated : Oct 16, 2019, 05:21 PM IST
निर्मला सीतारमण ने लिया उन 2 लोगों को नाम, जिनके कार्यकाल में देश के बैंक सबसे खराब हालत में थे

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल में बैंक सबसे बुरे दौर में थे। मंगलवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में स्पीच देते हुए सीतारमण ने कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को संभालना उनकी प्राथमिक है।  

न्यूयॉर्क. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल में बैंक सबसे बुरे दौर में थे। मंगलवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में स्पीच देते हुए सीतारमण ने कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को संभालना उनकी प्राथमिक है।

बैंकों की आज जो हालत है उसका जिम्मेदार कौन?

- सीतारमण ने कहा, लोग ये जानना चाहते हैं कि बैंकों की आज जो हालत है उसके लिए कौन जिम्मेदार है? राजन एक अच्छे स्कॉलर हैं। उन्होंने उस वक्त आरबीआई का गवर्नर बनना तय किया था जब भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर थी।

- रघुराम राजन ने कुछ दिन पहले एक व्याख्यान में कहा था कि अपने पहले कार्यकाल में नरेंद्र मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था पर बेहतर काम नहीं किया था क्योंकि सरकार अत्यंत केंद्रीकृत थी। इस बयान पर टिप्पणी करते हुए सीतारमण ने कहा,मुझे यकीन है कि डॉ. राजन इस बात से सहमत होंगे कि मनमोहन सिंह का भारत के प्रति एक जैसा और स्पष्ट तौर पर व्यक्त दृष्टिकोण रहा होगा।

- सीतारमण ने आगे कहा कि अगर यह महसूस किया जाता है कि अब एक केंद्रीकृत नेतृत्व हो गया है, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि बहुत ही लोकतांत्रिक नेतृत्व ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया