नितिन गडकरी ने केंद्र-राज्य सरकारों के बीच सहयोग का किया आह्वान, बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी ये जरूरी

Published : Jan 18, 2022, 01:46 PM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 01:53 PM IST
नितिन  गडकरी ने केंद्र-राज्य सरकारों के बीच सहयोग का किया आह्वान, बोले- 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी ये जरूरी

सार

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग का आह्वान किया। 

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के विजन को पूरा करने में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अहम भूमिका निभाएगा।

गडकरी ने पीएम-गति शक्ति' पर एक सम्मेलन का किया उद्घाटन 
गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा आयोजित साउथ जोन के लिए 'पीएम-गति शक्ति' (PM-Gati Shakti) पर एक सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंनें कहा, 'राज्य और केंद्र के बीच सहयोग और संचार को बढ़ाने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त गडकरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्यों के सुझावों का स्वागत किया।

सहयोग और समन्वय का समय आ गया-बोम्मई 
इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस बोम्मई ने कहा कि भारत सरकार और राज्यों की प्रमुख मेगा परियोजनाओं में सहयोग और समन्वय का समय आ गया है। उन्होंने केंद्र से निवेश को अधिकतम करने के लिए मंजूरी में तेजी लाने और वित्त क्षेत्र में नियमों में ढील देने का आग्रह भी किया।

मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी  से कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान होगी
पुडुचेरी की एलजी तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी लोगों और सामानों की आवाजाही के लिए कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करेगी। इस दौरान पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने यातायात की भीड़ को कम करने के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना के महत्व के बारे में बताया. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरिधर अरमाने ने राज्य स्तर पर संस्थागत ढांचा तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक मास्टर प्लान के लिए रोडमैप का विकास करना था. 

योजना का  लक्ष्य देश में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना 
नागरिक विमानन राज्य मंत्री, जनरल (डॉ.) वीके सिंह ने कहा कि 'पीएम-गति शक्ति' योजना का उद्देश्य देश में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है।

केरल के मंत्री ने क्या कहा?
केरल के लोक निर्माण विभाग और पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास  ने कहा कि एक मजबूत और लचीला बुनियादी ढांचा देश के आर्थिक विकास के लिए मौलिक है और पीएम-गति शक्ति इसके लॉजिस्टिक परिदृश्य को बदल देगी। उन्होंने कहा कि केरल मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के विकास के लिए अनुकूल परिदृश्य प्रदान करेगा.

तेलंगाना ने क्या कहा?
तेलंगाना नगर प्रशासन और शहरी विकास, उद्योग और वाणिज्य और आईटी मंत्री के.टी. रामा राव ने कहा कि उनके राज्य को राष्ट्रीय राजमार्गों के मामले में केंद्र से पर्याप्त समर्थन मिला है, लेकिन रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए केंद्र से और मदद मिलनी चाहिए।

कई राज्यों और प्रदेशों ने लिया हिस्सा
इस आयोजन में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, तमिलनाडु और तेलंगाना ने भाग लिया।  दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर पैनल चर्चा हुई, जिसमें केंद्र और राज्य के अधिकारी और हितधारक (stakeholders) शामिल थे। इस दौरान राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने अब तक की उपलब्धियों, कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना और संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में रसद और बुनियादी ढांचे के विकास में सुधार के बारे में अपनी बात रखी।

इसे भी पढ़ें- 12 से 14 साल के बच्चों का अभी नहीं होगाा Vaccination, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावों को किया खारिज

Coronavirus की रफ्तार में लगा ब्रेक: 24 घंटे में 2,38,018 नए केस, 310 लोगों की मौत
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर