Karnataka: मां को जन्मदिन पर विश नहीं कर पाया किशोर तो कर ली आत्महत्या

Published : Jun 13, 2022, 11:36 AM ISTUpdated : Jun 13, 2022, 11:37 AM IST
Karnataka: मां को जन्मदिन पर विश नहीं कर पाया किशोर तो कर ली आत्महत्या

सार

कर्नाटक में एक किशोर ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि वह अपनी मां को जन्मदिन की बधाई नहीं दे पाया।   

बेंगलुरू. कर्नाटक पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग लड़के ने स्कूल के छात्रावास में आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार नाबालिग बच्चे ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देने के लिए वार्डेन से मोबाइल फोन मांगा लेकिन वार्डेन ने मना कर दिया। इससे नाराज होकर नाबालिग बच्चे ने छात्रावास में ही सुसाइड कर लिया। मृतक का नाम पूर्वाज (14) है जो बेंगलुरु के होसाकोटे का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि किशोर ने वार्डन से मोबाइल फोन के लिए अनुरोध किया क्योंकि वह अपनी मां को उसके जन्मदिन (11 जून) पर बधाई देना चाहता था। लेकिन वार्डन ने कथित तौर पर फोन नहीं दिया। इसके अलाव जब लड़के के परिवार के सदस्यों ने उससे कई बार संपर्क करने की कोशिश की तो वे उससे बात नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें

नेशनल हेराल्ड केस: ED दफ्तर तक राहुल गांधी के मार्च को भाजपा ने बताया-जश्न-ए-भ्रष्टाचार, ये है हंगामे की वजह

 

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज