अमेरिकी वैक्सीन नोवावैक्स का जल्द भारत में होगा प्रोडक्शन, एडवांस स्टेज में क्लिनिकल ट्राॅयल

Published : Jun 15, 2021, 05:20 PM IST
अमेरिकी वैक्सीन नोवावैक्स का जल्द भारत में होगा प्रोडक्शन, एडवांस स्टेज में क्लिनिकल ट्राॅयल

सार

नोवावैक्स वैक्सीन बनाने वाली कंपनी अमेरिका की है। यह भारत में सीरम इंस्टीट्यूट से पार्टनरशिप में वैक्सीन प्रोडक्शन करेगी।   

नई दिल्ली। नीति आयोग के सदस्य डाॅ.वीके पाल ने बताया कि नोवावैक्स वैक्सीन का क्लिनिकल ट्राॅयल एडवांस स्टेज में है। जल्द ही भारत में इसका प्रोडक्शन भी शुरू होने वाला है। वैक्सीन कोविड वायरस पर काफी प्रभावी है और लोगों के लिए सुरक्षित भी है। 

यह भी पढ़ेंः एम्स दिल्ली में 18 जून से शुरू होगी ओपीडी

जल्द ही अमेरिका बच्चों पर भी इस वैक्सीन का करेगा ट्राॅयल

डाॅ.वीके पाल ने बताया कि नोवावैक्स वैक्सीन के प्रोडक्शन में थोड़ी देर होगी। इसी बीच अमेरिका इस वैक्सीन का ट्राॅयल बच्चों पर भी कर सकेगा। 

भारत में सीरम इंस्टीट्यूट के साथ करेगी पार्टनरशिप

नोवावैक्स वैक्सीन बनाने वाली कंपनी अमेरिका की है। यह भारत में सीरम इंस्टीट्यूट से पार्टनरशिप में वैक्सीन प्रोडक्शन करेगी। 

यह भी पढ़ेंः मास्क सही पहनने के लिए टोका तो मुंह पर दिया थूक, कोर्ट ने दी दस साल की सजा

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...